
Rajasthan Teachers News: बस्सी। शिक्षा विभाग द्वारा नए-नए आदेश जारी करने से बस्सी ब्लॉक के शिक्षकों में भारी असंतोष है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा पिछले महीने ही जारी शिविरा पंचांग में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी लिखा गया है। जबकि अब विभागीय जिम्मेदारों द्वारा कहा जा रहा है कि अत्यधिक सर्दी पड़ने पर पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश किया जाएगा।
पूर्व में भी राज्य सरकार द्वारा मनमाने आदेश जारी कर भयंकर गर्मी में शिक्षकों द्वारा 23 जून से स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए और बच्चे 1 जुलाई से ही स्कूल आएंगे फिर ऐसा क्यों। जबकि पिछले कई वर्षों से स्कूल 1 जुलाई को ही खोली जाती रही है। इस आदेशानुसार 8 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां घटाकर शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाई गई थी, परंतु फिर से शिक्षा विभाग द्वारा नया प्रयोग कर शीतकालीन अवकाश अत्यधिक सर्दी पढ़ने पर मौसम के अनुसार ही तय किया जाएगा।
ये तुगलकी फरमान न्यायोचित नहीं है। विभिन्न शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिविरा पंचांग अनुसार विभागीय अवकाश नहीं किए जाते हैं तो फिर राज्य सरकार के अन्य विभागों जैसे ही स्कूलों में भी साप्ताहिक शनिवार व रविवार का अवकाश दिया जाना चाहिए। फाइव डे वीक प्रणाली लागू कर शिक्षकों को भी 15 उपार्जित अवकाश के बजाय 30 उपार्जित अवकाश दिए जाएं।
Updated on:
01 Sept 2024 10:05 am
Published on:
31 Aug 2024 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
