
रायसर (जयपुर)। क्षेत्र से गुजर रहे दौसा मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम को कुशलपुरा के समीप चौकी बड़ा हनुमान मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक निजी बस व कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना में कार में सवार चार लोगों में से दो की मौत हो गई व दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची रायसर थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की सहायता से चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल पहुंचाकर भर्ती करवाया। सीओ जमवारामगढ़ प्रदीप सिंह यादव ने बताया कि खाटूश्यामजी से दौसा की ओर जा रही बस मथुरा से मनोहरपुर की ओर आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो जनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य गंभीर घायल घायल हो गए।
रायसर पुलिस ने मृतकों व घायलों को हाईवे एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि कार सवार मथुरा निवासी चार जने खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। घटना में कार सवार आशीष कुमार (24) पुत्र बलबीर सिंह जाट निवासी शाहपुर जमुनापार मथुरा, केतन शर्मा (26) पुत्र जितेन्द्र शर्मा हाल निवासी लक्ष्मी नगर जमुना पार मथुरा यूपी, अभिषेक गोला पुत्र भीमचंद निवासी आर्य समाज रोड अंतापाडा मथुरा, एजाज (24) पुत्र सलीम खान निवासी लक्ष्मीनगर थाना जमुनापारी मथुरा यूपी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में दो जनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया। हादसे की जानकारी के बाद वृताधिकारी जमवारामगढ़ ने निम्स अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बस में करीब 45 लोग सवार थे, जो सभी सुरक्षित है।
टक्कर से 30 फीट घसीटकर गई कार
बस की टक्कर से कार करीब 30 फिट दूर घसीटकर खाई में चली गई। तेज रफ्तार बस की टक्कर से कार के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटे जाम के हालात बने रहे। पुलिसकर्मियों ने वाहन हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
Published on:
25 Sept 2023 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
