23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखी शादी: ठाकुरजी बने दूल्हा तो ‘ये’ दुल्हन, लोगों ने बाराती बनकर खूब लगाए ठुमके

राजस्थान में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दुल्हन के रूप में पीपल का एक वृक्ष तथा जिनसे विवाह रचाने के लिए तूंगा के आराध्य देव चारभुजा मंदिर से ठाकुर जी दूल्हा बनकर पालकी में विराजित होकर बारात के साथ रवाना हुए।

2 min read
Google source verification
pipal_vivah.jpg

जयपुर/तूंगा (देवगांव)। महादेवपुरा सड़क मार्ग पर सोमवार को ठाकुरजी संग पीपल वैवाहिक कार्यक्रम में पाणिग्रहण की रस्म की गई एवं विदाई कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम पर्यावरण जन जाग्रति को लेकर हिन्दू रीति रिवाजों से तूंगा निवासी महेश कालवानिया ने यह विवाह सम्पन्न कराया।

wedding

विवाह में सारे कार्यक्रम किए गए। जहां दुल्हन के रूप में पीपल का एक वृक्ष तथा जिनसे विवाह रचाने के लिए तूंगा के आराध्य देव चारभुजा मंदिर से ठाकुर जी दूल्हा बनकर पालकी में विराजित होकर बारात के साथ रवाना हुए।

pipal_vivah_rajasthan.jpg

लोग बाराती बनकर गाजे-बाजे से धूमधाम से नाचते गाते हुए पहुंचे। जहां वधू पक्ष ने दूल्हे बनकर आए ठाकुरजी के बारातियों की अगुवानी करते हुए स्वागत किए। कार्यक्रम को देखने दूर-दराज एवं आस-पास के ग्रामीण काफी संख्या में उमड़े।

pipal_vivah_rajasthan_bassi.jpg

कन्यादान में श्रद्धालुओं द्वारा भेंट की गई। दूल्हे बनकर आए ठाकुरजी को सभी नेकचार पूरे करने के बाद बारातियों को विदा किया। महिलाओं ने गीत-संगीत गाकर बारातियों का स्वागत सत्कार किया।