scriptजयपुर में 19 सीट के 4636 पोलिंग बूथों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला | Voting will be held at 4636 polling booths in Jaipur | Patrika News
बस्सी

जयपुर में 19 सीट के 4636 पोलिंग बूथों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

बस्सीNov 17, 2023 / 05:52 pm

vinod sharma

जयपुर में 19 सीट के 4636 पोलिंग बूथों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

राजस्थान में 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जयपुर की सभी 19 विधानसभा सीट पर 4636 पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदान केन्द्रों पर होने वाले मतदान के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। यदि अब से 10 वर्ष पहले यानि 2013 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो जयपुर जिले की इन 19 सीटों पर 4266 मतदान बूथों पर चुनाव हुए थे, यानि वोटों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने बूथों की संख्या भी बढ़ा दी है। वर्ष 2013 से 2023 के 10 साल की बात की जाए तो निर्वाचन आयोग ने 370 मतदान केन्द्र बढ़ा दिए। हालांकि वर्ष 2018 के मुकाबले 2023 में कई विधानसभा में मतदान बूथों की संख्या कम भी हुई है।
पिछले पांच वर्ष में कम बढ़े मतदान केन्द्र….
यदि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो इस समयावधि में मतदान बूथों की संख्या पिछले चुनाव के मुकाबले कम बढ़ी है। वर्ष 2013 में जयपुर की इन 19 सीटों पर जहां 4266 मतदान बूथ थे। इसके बाद में 2018 के चुनाव में निर्वाचन आयोग ने 323 बूथों की संख्या बढ़ा दी। जबकि 2018 के मुकाबले 2023 के चुनाव में मात्र 47 मतदान केन्द्र ही बढ़े है।
यह भी पढें : विधानसभा चुनाव 2023: मतदान में बराबरी फिर भी जयपुर की 19 सीट पर सिर्फ 4 महिलाओं को मिला मौका

जयपुर में 19 सीट के 4636 पोलिंग बूथों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
बूथ ही होता है चुनाव का मुख्य स्थान….
विधानसभा चुनाव में मतदान बूथ ही सबसे बड़ी बात होती है। राजनीतिक पार्टियों की हर बूथ पर नजर रहती है। चुनावों में एक कहावत भी है कि बूथ मजबूत तो सब कुछ मजबूत। कार्यकर्ताओं को बूथ वाइज जिम्मेदारी सौंपी जाती है। निर्वाचन आयोग की मतदान के लिए बूथवाइज तैयारी रहती है। हर बूथ पर मतदानकर्मी, वाहन व पुलिस जाप्ता तैनात किया जाता है।
इस विधानसभा में हैं मतदान केन्द्र….
विधानसभा 2013…2018…2023
कोटपूतली…204…224…228
विराटनगर…191…220…228
शाहपुरा …182…213…217
चौमूं…190…227…226
फुलेरा…231…250…258
दूदू…232…270…269
झोटवाड़ा…307…347…337
आमेर…238…273…274
जमवारामगढ़…208…237…239
हवामहल…209…211…213
विद्याधर नगर…276…274…286
सिविल लाइन…214…207…212
किशनपोल…190…168…180
आदर्शनगर…199…215…216
मालवीय नगर 199…185…188
सांगानेर…263…277…278
बगरू…277…305…300
बस्सी…227…252…251
चाकसू…229…234…236
कुल…4266…4589…4636

Hindi News/ Bassi / जयपुर में 19 सीट के 4636 पोलिंग बूथों पर होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो