1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

वार्ड बॉय व स्वीपर ने लोरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य बन किया महिला चिकित्सक को धमकीभरा फोन

- मौज - शौक पूरा करने के लिए रची साजिस

Google source verification

बाड़ापदमपुरा @ पत्रिका. चाकसू के शिवदासपुरा थाना इलाके में एक महिला चिकित्सक को तीन युवकों ने लोरेंस विश्नोई गैंस का सदस्य बन कर उसकी हत्या करने एवं पांच लाख रुपए की सुपारी देने का धमकी भरा फोन कर दिया।


बाद में महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पर शिवदासपुरा थाना पुलिस ने बताया की महात्मा गाँधी अस्पताल सीतापुरा की मेडिकल पीजी महिला डाॅक्टर आयुषी अग्रवाल विवेक विहार न्यू सांगानेर रोड को अनजान व्यक्ती द्वारा लोरेंस विश्नोई बनकर फोन कर हत्या करने के लिए पांच लाख रुपए में सुपारी देने की धमकी दी गई।

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी युवकों के बारे में जानकारी जुटाई उसके बाद फोन धारक मनीष प्रजापत निवासी पुरानी चुंगी नाका दूनी टोंक, दीनदयाल उर्फ दीनूराम जाटव निवासी गांव आगराका कस्बा थाना बांरा हाल निवास छठी मंजिल वसुन्धरा कुटुंब थाना शिवदासपुरा , विकास मीणा निवासी नवाडिया मीणा जिवद , थाना बटोदा सवाईमाधोपुर हाल निवास वसुन्धरा कुटुम्ब ।

तीनों आरोपी महात्मा गाँधी अस्पताल में वार्ड बाॅय व स्वीपर का काम करते थे। आरोपी विकास मीणा ईमरजेंसी में काम करता था जहा से महिला डाॅक्टर के मोबाइल नंबर प्राप्त किए। तीनों ने मिलकर शौक पूरा करने पैसे कमाने की साजिश रची। इसके बाद मनीष प्रजापत के फोन से धमकी भरा फोन कर हत्या की सुपारी के लिए पांच लाख रुपए मांग लिए।