22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : अभी-अभी आया मौसम विभाग का अपडेट, अगले तीन घंटे में यहां बारिश का अलर्ट

Weather Forecast : राजस्थान में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अनुसार 2 अगस्त से एक नया परिसंचरण तंत्र बनेगा।

2 min read
Google source verification
weather_forecast.jpg

Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का दौर थमा रहेगा। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अनुसार 2 अगस्त से एक नया परिसंचरण तंत्र बनेगा। इससे उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं रविवार को राजधानी जयपुर में शाम करीब 5 बजे मौसम बदला और बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में बारिश हुई है। बता दें कि जयपुर में शनिवार को लगभग 10 घंटे में 183 मिमी बारिश दर्ज की थी। मौसम विभाग ने रविवार शाम 5 बजे से अगले तीन घंटे के बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के अनुसार जयपुर, दौसा और भरतपुर जिले में तेज बारिश हो सकती है। वहीं अलवर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी,कोटा, बारां, सीकर, चूरू, नागौर और बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट, तीन दिन थमेगा बारिश का दौर, 2 अगस्त से फिर तेज बरसात

25 साल बाद आया ढूंढ नदी में पानी
जयपुर जिले के कानोता बांध में शनिवार को चादर चलने के बाद ढूंढ नदी में पानी बहने लगा। यह पानी रविवार को करीब 6 किलोमीटर दूर कानोता ढूंढ नदी पुलिया तक पहुंच गया। करीब 25 साल बाद ढूंढ नदी में फिर से पानी आया है। वर्ष 2000 में कानोता बांध निर्माण के बाद कभी पानी नदी में नहीं पहुंचा। इससे पहले वर्ष 1998 में यहां नाले से पानी बहकर ढूंढ नदी में आया था।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी
पिछले दो तीन दिन से जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज रही लेकिन बीते 24 घंटे में बांध के जलस्तर में महज 3 सेमी ही बढ़ोतरी हो सकी है। हालांकि त्रिवेणी में पानी का बहाव अब भी 3.40 मीटर पर है और भीलवाड़ा के बीगोद कस्बे अलसुबह तेज बारिश हुई ऐसे में बनास नदी भी उफान पर है। ऐसे में बीसलपुर बांध में आगामी दिनों में पानी की बंपर आवक होने की उम्मीद है। सुबह बांध का जलस्तर 313.83 आरएल मीटर दर्ज हआ। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बांध में पानी की बंपर आवक होने पर अगस्त माह में बांध छलकने की उम्मीद जताई है।