21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पक्षी के विधुत लाइन से टकराते ही युवक की मौत,घटना से सब अचम्भित

electronic current ग्राम शंकरपुरा की घटना : 11 हजार केवी लाइन फॉल्ट होने से एलटी लाइन से हुआ सम्पर्क

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Nov 23, 2019

पक्षी के विधुत लाइन से टकराते ही युवक की मौत,घटना से सब अचम्भित

पक्षी के विधुत लाइन से टकराते ही युवक की मौत,घटना से सब अचम्भित

देवगांव (जयपुर). कोटखावदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूण्डली के ग्राम शंकरपुरा में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे 11 हजार केवी विधुत लाइन के सम्पर्क में एक पक्षी के आने से electronic current लाइन फॉल्ट हो गई और एलटी लाइनों में करंट दौड़ गया। जिससे सर्विस लाइनों के जरिए करीब 15 से 17 घर करंट की चपेट में आ गए।

गांव में दूसरे के घर पर बैठा था...
इस दौरान करंट की चपेट में आने से सीताराम पुत्र गोविंदराम के घर पर बैठे गांव के ही विनोद कुमार मीणा पुत्र ग्यारसीलाल (20) निवासी शंकरपुरा झुलस गया। जिस पर ग्रामीण युवक को बस्सी सीएचसी लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। Young Man Death By Current परिजनों की सूचना पर कोटखावदा पुलिस के पुलिसकर्मी बस्सी सीएचसी पहुंचे और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।

बगुला आने से लाइन में फॉल्ट...
जानकारी अनुसार 11 हजार केवी विधुत लाइन के सम्पर्क में बगुला आने से लाइन में फॉल्ट आ गया। जिससे एलटी लाइनों में 11 हजार केवी का करंट दौड़ गया। जिसके बाद सर्विस लाइन होते हुए करंट मकानों में दौड़ गया। करंट से कई मकानों के मीटर और अन्य उपकरणों को नुकसान हुआ है।yong man death in jaipur ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे फीडर इंचार्ज छोटूराम, बृजमोहन ने विधुत सप्लाई बंद करवाई। घटना की सूचना पर बस्सी सिटी जेईएन रजत चौधरी भी मौके पर पहुंचे।

इनका कहना है...
मौके पर विधुत पोल के पास एक पक्षी मृत मिला है। Jaipur News जिससे संभावना है कि पक्षी के सम्पर्क में आने से लाइन में फॉल्ट आया था। जिससे सर्विस लाइनों में करंट दौड़ गया। सूचना पर सप्लाई बंद करवा दी थी।
-रजत चौधरी,जेईएन बस्सी सिटी