
बदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते(photo-unsplash)
Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बदलाव की बयार है या सबकुछ वैसा ही है? पत्रिका ने इस सवाल को लेकर एक विशेष जनमत सर्वे कराया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खुलकर अपनी राय दी। विकास, सुरक्षा, नक्सलवाद और आदिवासी समाज की स्थिति पर पूछे गए सवालों के जवाब में बस्तरवासियों ने अपनी बात रखी। 48 फीसदी लोगों का कहना है कि बस्तर में बदलाव आ रहा है।
वहीं 33 फीसदी का कहना कि अभी हालात उतने अच्छे नहीं है। सर्वेक्षण में प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर हम प्रमुख सवालों के जवाब आंकड़ों में प्रस्तुत कर रहे हैं। सर्वे में कितने प्रतिशत लोगों ने किस विकल्प को चुना यह बता रहे हैं। बस्तर के लिए सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं लेकिन इन योजनाओं का लाभ बस्तर के अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।
Updated on:
07 Jul 2025 02:25 pm
Published on:
07 Jul 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allबस्तर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
