19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल, सड़कों पर उतरेंगे 20 करोड़ मजदूर, किसान भी होंगे शामिल

Nationwide strike: ये सरकार निर्माण मजदूरों के साथ छलावा कर रही है। सभी योजनाओं की राशि में कटौती, योजनाओं में कटौती कर निर्माण मजदूरों के हितों की योजनाओं पर कुठाराघात कर रही है।

9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल (Photo source- Patrika)
9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल (Photo source- Patrika)

Nationwide strike: केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में छत्तीसगढ़ के निर्माण मजदूर भी शामिल होंगे। राजमिस्त्री मजदूर रेजा कुली एकता यूनियन के राज्य अध्यक्ष देवचंद भास्कर एवं महासचिव ओम प्रकाश देवांगन ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर दी। केंद्र की भाजपा सरकार श्रमिकों के श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहिता बनाया है जिससे श्रमिकों का शोषण और तीव्र होगा।

Nationwide strike: मजदूरों के साथ छलावा कर रही सरकार

मालिक, ठेकेदार का मुनाफा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूरों के अधिकारों पर हमला किया गया है। उन्हाेंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चलने वाली यह सरकार सिर्फ अपने कुछ मित्रों कॉर्पोरेट घराने को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है। देश के श्रमिकों किसानों और दूसरे तबकों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है वहीं दूसरे तरफ मोदी के मित्रों कॉर्पोरेट घराने के मुनाफे में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।

ये सरकार निर्माण मजदूरों के साथ छलावा कर रही है। सभी योजनाओं की राशि में कटौती, योजनाओं में कटौती कर निर्माण मजदूरों के हितों की योजनाओं पर कुठाराघात कर रही है। मजदूरों को यूनियन के संगठित होने से रोकने के लिए अलग अलग पैंतरा कर रही हैं। मजदूर यूनियन में एकजूट न हो सके इसलिए मजदूर पंजीयन के नियमों को शिथिल कर गैर मजदूरों का पंजीयन किया जा रहा है और वे अपनी राजनैतिक प्रभाव का उपयोग कर योजनाओं का लाभ ले रहे है और मजदूरों के अधिकार को छीन रहे है।

9 जुलाई को देश के मजदूर का हड़ताल

Nationwide strike: मजदूर नेताओं ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में निर्माण मजदूरों की पंजीयन में भारी घोटाला हो रहा है। रायगढ़ , चांपा, दुर्ग, रायपुर, बालोद, कोरबा जिला में मजदूरों के द्वारा पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन के बाद भी आवेदनों को बिना उचित कारण से अधिकारी और कर्मचारी मनमानी ढंग से निरस्त कर दे रहे है।

जिला के श्रम कार्यालय भ्रष्टाचार का एक केंद्र बना हुआ है जहां पर पंजीयन से लेकर योजनाओं के लाभ के लिए कर्मचारियों का जेब गरम करना पड़ता है। नेताद्वय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 9 जुलाई को देश के मजदूर के हड़ताल के साथ छत्तीसगढ़ के निर्माण मजदूर भी शामिल होंगे।