1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुड़खुड़ी खिलाते पांच गिरफ्तार

नगरनार पुलिस ने बजावण्ड मेला स्थल में खुडखुड़ी खिलाते पांच लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से बीस हजार दो सौ रुपए जब्त किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Shrivastava

Mar 02, 2016

Siege nabbed five persons

Khudkhudi feed five arrested

जगदलपुर.
नगरनार पुलिस ने बजावण्ड मेला स्थल में सोमवार को खुडखुड़ी खिलाते पांच लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से बीस हजार दो सौ रुपए जब्त किया गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।


घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों को धर दबोचा

मुखबिर की सूचना पर मेला स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक स्थान पर कुछ लोगों की भीड़ देखी। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच व्यक्तियों को धर दबोचा। जिसमें ललित धनफू ल , विनोद ध्रुव, सुखचंद ध्रुव, विपिन नायक, दानियल धनपुर सभी गांधीनगर वार्ड, जगदलपुर के निवासी हैं।


ये समान बरामद

इनके पास से खुडख़ुड़ी का गोठा 6 नग, प्लास्टिक का खेल चटाई 1 नग, झण्डामुण्डा, चिडी हुकुम, पान इटा का चित्र एक नग बांस का टुकना, प्लास्टिक चटाई 1 नग, 2 नग बिजली बल्ब व फड़ से नगद 20,270 रुपये बरामद किए गए।


जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई

इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 34/2016 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से खुडख़ुड़ी का गोठा 6 नग, प्लास्टिक का खेल चटाई 1 नग, झण्डामुण्डा, चिडी हुकुम, पान इटा का चित्रबना है एक नग बास का टुकना, प्लास्टिकचटाई 1 नग, 2 नग बिजली बल्ब एवं इनकेकब्जे व फड से नगद 20,270 (बीस हजार दो सौसत्तर) रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।

ये भी पढ़ें

image