इनके खिलाफ अपराध क्रमांक 34/2016 धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से खुडख़ुड़ी का गोठा 6 नग, प्लास्टिक का खेल चटाई 1 नग, झण्डामुण्डा, चिडी हुकुम, पान इटा का चित्रबना है एक नग बास का टुकना, प्लास्टिकचटाई 1 नग, 2 नग बिजली बल्ब एवं इनकेकब्जे व फड से नगद 20,270 (बीस हजार दो सौसत्तर) रुपये गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।