26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती में बना दिया बिना दरवाजे वाला 2 सीट का टॉयलेट, खर्च 10 लाख

इस अजीबो-गरीब टॉयलेट में 2 सीट लगी हैं। ना इसमें दरवाजा है ना ही बाहर से पर्दे का कोई दूसरा साधन।

2 min read
Google source verification
toilet.jpg

बस्ती जिले के गांव गौराधूंधा में एक ऐसा पब्लिक टॉयलेट बनाया गया है, जिसमें 2 सीट लगाई गई हैं। दोनों सीट के बीच कोई दीवार नहीं है। यहां तक कि इस शौचालय में दरवाजा भी नहीं है। ग्राम प्रधान और कर्मचारियों के इस कारनामे के बाद पंचायतराज अधिकारी ने जांच के आदेश दिए गए हैं।

शौचालय के बाहर बोर्ड पर सबके नाम
इस शौचालय को सरकारी योजना के तहत ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और इंजीनियर ने बनाया है। इस टॉयलेट को बनाने में करीब 10 लाख रूपए खर्च किए गए हैं। शौचालय के बाहर गांव के प्रधान और दूसरे लोगों के नाम का बोर्ड भी लगा दिया गया है, जिसमें उनकी कोेशिशों से इसके बनने की बात कही गई है।

यह शौचालय गांव के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया था। जिस तरह 2 सीट और बिना दरवाजे के इसको बनाया गया। उससे गांव का कोई आदमी इस सामुदायिक शौचालय को इस्तेमाल नहीं कर सका है।

यह भी पढ़ें: वीडियो: हेड कांस्टेबल ने दुकान से बाहर फेंका घी का डब्बा, फिर चोरी कर हुआ चंपत


2 सीट एक कमरा, खर्चा 10 लाख
गांव के प्रधान ने इस टॉयलेटके बनने में 10 लाख खर्च दिखाया है। शौचालय के बाहर गांव प्रधान विंदीू देवी, जेई एमआई राजेश गुप्ता, बीडीओ संजय नाथ, सचिव पूनम श्रीवास्तव के नाम लिखे हैं।

नोटिस जारी शौचालय को ठीक करने के दिए निर्देश
पंचायतराज की अधिकारी नम्रता शरण ने इस पर संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मामले में सेक्रेटरी कोे नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जो लोग भी दोषी मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

शरण ने कहा कि इस सामुदायिक शौचालय को ठीक करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं। वो खुद मौके पर जांच करने गई थीं और सामुदायिक शौचालय की हालत देखकर अचरज में पड़ गई। इसके बाद इसको ठीक कराने के आदेश दिए।