
30 Goats burnt alive
Basti News: यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आधी रात घर में आग लगने से 30 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की लेकिन जब तक आग बुझी 30 बकरियों समेत घर के सारे सामान जलकर खाक हो चुके थें। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया। घर मालिकों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।
दरअसल, बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव में रुवाब अली के घर में आधी रात आग लग गई। घटना के वक्त रुवाब अली और उनका परिवार सोया हुआ था। आग की लपटें देख कर घरवाले घबरा गएं और बचाने की गुहार लगाने लगे। आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचते आग की लपटें चारों तरफ फैल चुकी थीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने रुवाब अली की घर के साथ साथ बगल के साबिर, मुसाफिर, जागेश्वर के घरों को भी चपेट में ले लिया।
आग इतना विकराल था कि इसकी चपेट में आने से रुवाब अली की 25 बकरियां, एक बाइक और घर में मौजूद सामान जल कर खाक हो गए। इसके अलावा साबिर अली के घर में बंधी 5 बकरियां भी कपड़ा आग की चपेट में आ गईं। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। बाद में ग्रामीणों के सहयोग और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ हर्रैया अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली। पीड़ित रुवाब अली ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को उनका आरोपियों से विवाद हुआ था। रुवाब ने आरोप लगाया कि उन्होंने ही छप्पर के मकान में आग लगाया है। चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि पीड़ित गांव के लोगों पर छप्पर के मकान को आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Feb 2024 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
