28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में लगी भीषण आग, 30 बकरियां जिंदा जलीं

30 Goats burnt alive: बस्ती जिले में आधी रात घर में आग लगने से 30 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त रुवाब अली और उनका परिवार सोया हुआ था।  

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

Aniket Gupta

Feb 26, 2024

basti_fire_accident_goat_burnt.png

30 Goats burnt alive

Basti News: यूपी के बस्ती जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आधी रात घर में आग लगने से 30 बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की लेकिन जब तक आग बुझी 30 बकरियों समेत घर के सारे सामान जलकर खाक हो चुके थें। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की जद्दोजहद के बाद आग को बुझाया। घर मालिकों ने गांव के ही कुछ लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।

दरअसल, बस्ती के गौर थाना क्षेत्र के कोठवा गांव में रुवाब अली के घर में आधी रात आग लग गई। घटना के वक्त रुवाब अली और उनका परिवार सोया हुआ था। आग की लपटें देख कर घरवाले घबरा गएं और बचाने की गुहार लगाने लगे। आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचते आग की लपटें चारों तरफ फैल चुकी थीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने रुवाब अली की घर के साथ साथ बगल के साबिर, मुसाफिर, जागेश्वर के घरों को भी चपेट में ले लिया।

आग इतना विकराल था कि इसकी चपेट में आने से रुवाब अली की 25 बकरियां, एक बाइक और घर में मौजूद सामान जल कर खाक हो गए। इसके अलावा साबिर अली के घर में बंधी 5 बकरियां भी कपड़ा आग की चपेट में आ गईं। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचती तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। बाद में ग्रामीणों के सहयोग और फायर ब्रिगेड की मदद से घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ हर्रैया अशोक मिश्रा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से आग लगने के कारणों की जानकारी ली। पीड़ित रुवाब अली ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को उनका आरोपियों से विवाद हुआ था। रुवाब ने आरोप लगाया कि उन्‍होंने ही छप्पर के मकान में आग लगाया है। चौकी प्रभारी बभनान धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि पीड़ित गांव के लोगों पर छप्पर के मकान को आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।