
बस्ती जेल से एक हैरान करने वाली खबर आई है यहां बंद एक अविवाहित युवती के प्रेग्नेंट होने की खबर आई है। मामला तब खुला जब युवती के पेट में दर्द शुरू हुआ और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां जब मेडिकल जांच हुई तो रिपोर्ट में गर्भ धारण की पुष्टि हुई। यह खबर जैसे ही जेल प्रशासन में फैली हड़कंप मच गया। आनन फानन में युवती के देखभाल के लिए डॉक्टरों की एक टीम रख दी गई।
युवती के प्रेग्नेंट होने की खबर फैलते ही जेल प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया क्योंकि जब वह जेल लाई गई थी तब चेकअप में गर्भवती होने की रिपोर्ट नहीं आई।मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ ने एक मेडिकल बोर्ड गठित किया, जिसने जांच के बाद पुष्टि की कि 22 वर्षीय युवती के पेट में तीन महीने और 12 दिन का गर्भ है।
जानकारी के मुताबिक मारपीट के मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में जेल भेजा गया था। जेल अधीक्षक अंकेक्षिता श्रीवास्तव ने बताया कि युवती ने पेट में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे जेल अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। जांच में संदेह होने पर उसे ओपेक हॉस्पिटल कैली भेजा गया, जहां अल्ट्रासाउंड से उसकी गर्भावस्था की पुष्टि हुई।उन्होंने यह भी कहा कि महिला कैदी ने अपनी गर्भावस्था की जानकारी को छिपाए रखा था। युवती की पूरी देखभाल की जा रही है और उसे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Published on:
07 Jan 2025 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
