23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Basti Crime: अधिवक्ता की अपहरण के बाद पिटाई फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या, वजह जानकर कलेजा कांप उठेगा

Basti Crime: बस्ती जिले में अधिवक्ता की स्कॉर्पियो से अपहरण कर पहले बेरहमी से पिटाई की गई। उसके बाद गाड़ी से कुचल दिया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
Google source verification
Basti Crime

अस्पताल में रोते बिलखते परिजन मौजूद पुलिस फोर्स

Basti Crime: बस्ती जिले में शनिवार की देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने एक अधिवक्ता का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई। फिर गाड़ी से कुचल दिया गया। घायल अवस्था में सड़क के किनारे फेंक कर आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरे घटनाक्रम का बारीकी से निरीक्षण किया।

Basti Crime: बस्ती जिले के वाल्टर गंज थाना के गणेशपुर गांव के पास यह दिल दहला देने वाली यह पूरी वारदात सामने आई है। जहां पर सड़क के किनारे आसपास के लोगों ने वकील चंद्रशेखर यादव को बेसुध हालत में देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जिला अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चंद्रशेखर की हालत देखकर परिजन चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे। अपहरण के बाद अधिवक्ता की हत्या के मामले में इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृतक वकील अपने बहन के मामले की पैरवी कर रहे थे

मृतक चंद्र शेखर यादव पेशे से बस्ती जिला अदालत में अपराधिक मामलों के वकील है। उनकी बहन का काफी दिनों से अपने पति के साथ विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में होने के कारण वह अपने बहन के मुकदमे की पैरवी कर रहे थे। इस मामले में कोर्ट का फैसला भी आने वाला था।

अधिवक्ता की रिश्तेदारों ने मिलकर की हत्या

कोर्ट का फैसला आने की संभावनाओं को लेकर वकील चंद्र शेखर यादव के रिश्तेदारों ने ही मिलकर उनकी हत्या कर दी। वकील चंद्र शेखर यादव हरैया थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव अपनी बहन के घर से वापस आ रहे थे। तभी रास्ते में बहन के पति और बेटे सहित अन्य चार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया। और उनके साथ मारपीट की। जिसका विरोध करने पर चंद्र शेखर को गाड़ी में जबरन बिठा लिया। दस किलोमीटर दूर सड़क किनारे फेंकर उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:Varanasi News: युवाओं से सेना में नौकरी के नाम पर ठगी कर लड़ा लोकसभा चुनाव, अब चढ़ा यूपीएसटीएफ के हत्थे

एसपी बोले- आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

बस्ती जिले के अभिनंदन ने बताया कि रात को करीब 8 बजे के आसपास डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली की एक कोई व्यक्ति है। जो घायल अवस्था में पड़े हैं। तत्काल सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा की जानकारी मिली है कि मृतक चंद्रशेखर की बहन का अपने पति से विवाद चल रहा था। जिसकी कोर्ट में यह पैरबी रहे थे। इन लोगों के बीच आज कोई विवाद हुआ। आरोपी इन्हें गाड़ी में लेकर आए और घायल अवस्था में यहां पर गिरा दिया। इनको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। इनमें जो आरोपी हैं। उनका पता चल गया है। इनके बहनोई और उनके बड़े भाई के लड़के कुछ अन्य लोग शामिल हैं। केस दर्ज कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।