24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने के पास ही टूटा दुकान का ताला , लाखों की नगदी चोरी

शुभम कसौधन ने बताया कि नगर थाने के पास वे किराना की दुकान संचालित करते हैं, बृहस्पतिवार की रात्रि 12 बजे उनके पिता दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह 8 बजे एक व्यक्ति ने फोन किया कि आपकी दुकान खुली हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Jan 05, 2024

थाने के पास ही टूटा दुकान का ताला , लाखों की नगदी चोरी

थाने के पास ही टूटा दुकान का ताला , लाखों की नगदी चोरी

जिले में इस समय चोरों का कहर चल रहा है ,पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। हालत यह है की बकायदा चोरों का गिरोह पोस्टर चिपका कर यह बता रहा है की दस दिनों के अंदर चोरी होगी, और घटना को अंजाम भी दे रहे हैं। ताजा मामला नगर थाने का है। यहां बृहस्पतिवार की देर रात चोरों ने थाने के समीप ही एक किनारे की दुकान को निशाना बनाते हुए दो लाख 80 हजार रूपए की चोरी कर पुलिस को चुनौती दी है।

रात में ताला बंद कर गए, सुबह ताला टूटा मिला

नगर थाना क्षेत्र के बाजार खास के रहने वाले शुभम कसौधन ने बताया कि नगर थाने के पास वे किराना की दुकान संचालित करते हैं, बृहस्पतिवार की रात्रि 12 बजे उनके पिता दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार सुबह 8 बजे एक व्यक्ति ने फोन किया कि आपकी दुकान खुली हुई है। सूचना पर जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और दुकान में रखा ढाई लाख रूपया नगद गायब है, इतना ही नहीं लगभग 30 हजार रूपए का किराने का सामान भी गायब था।

चोरों ने CCTV, DVR तक तोड़ डाला

पीड़ित ने बताया कि उनकी दुकान में सीसीटी कैमरे लगे थे, जिसे चोरों ने तोड़ दिया और डीवीआर तक उठा ले गए, स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान के पीछे मॉनिटर पड़ा हुआ है, जब मौके पर जाकर देखा तो मॉनिटर टूटा हुआ पड़ा था। प्रकरण को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया की जांच चल रही है, जल्द ही मामले का खुलाशा होगा।