22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP वाले…. तुम… हो, मीटिंग में CDO ने CMO को दी गाली, ACMO को आया हार्ट अटैक

वही इस घटना से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एएन त्रिगुट इतना आहत हुए कि उन्हें हार्ट का माइनर अटैक आ गया, आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहा उनका अभी इलाज चल रहा है। सीडीओ के द्वारा किए गए इस दुर्व्यहार की बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भीड़ जमा होने लगी।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Jan 06, 2024

UP वाले.... तुम... हो, स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में CDO ने CMO को दी गाली, ACMO को आया हार्ट अटैक

UP वाले.... तुम... हो, स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग में CDO ने CMO को दी गाली, ACMO को आया हार्ट अटैक

जनपद के CDO सीएस जयदेव स्वास्थ्य महकमे की एक मीटिंग के दौरान सीएमओ से अभद्र भाषा का प्रयोग कर दिया। फिर क्या था बैठक में सीडीओ की गाली सुनने के बाद सीएमओ नाराज होकर उठे और चले गए, इसके बाद सीएमओ ने अपने विभाग के डॉक्टरों से बात की और समझौता नहीं होने का एलान कर दिया. सीएमओ के इशारे पर जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल के आयुक्त अखिलेश सिंह से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को आया हार्ट अटैक

वही इस घटना से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एएन त्रिगुट इतना आहत हुए कि उन्हें हार्ट का माइनर अटैक आ गया, आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहा उनका अभी इलाज चल रहा है। सीडीओ के द्वारा किए गए इस दुर्व्यहार की बात जंगल में आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते जिला अस्पताल में डॉक्टरों की भीड़ जमा होने लगी।

सीएमओ ने की कार्रवाई की मांग

सीएमओ रमाशंकर त्रिपाठी ने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ हुई घटना के विरोध में जनपद के सभी एमओआईसी अपना इस्तीफा देने जा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भरे मीटिंग में सीडीओ ने उन्हें गाली दी है, एसीएमओ भी उस मीटिंग में मौजूद थे और उन्हें भी सीडीओ ने भला बुरा कहा है। जिसके बाद बस्ती स्वास्थ्य महकमे के सभी डॉक्टर और अधिकारी कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई, जिसमें इस्तीफे की बात कहकर आयुक्त से सीएमओ ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस पूरे मामले को लेकर मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह ने बताया कि सीएमओ अपने डॉक्टरों की टीम के साथ उनके पास आए थे, जिसमें उन्होंने सीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की बात कही है। मौखिक शिकायत करने पर उन्होंने सीएमओ से कहा लिखित शिकायत दीजिए तब वे आगे की कार्रवाई करेंगे। वही इस घटना के बीच अचानक एसीएमओ को हार्ट अटैक आ गया और प्रकरण और भी गंभीर रूप ले लिया। जिला अस्पताल में आला अधिकारियों ने पहुंचकर एसीएमओ का कुशल क्षेम जाना।

फिलहाल सीडीओ के द्वारा सीएमओ के साथ किए गए दुर्व्यवहार की इस घटना ने बड़ा रूप ले लिया है।जिले में IAS और प्रदेश सेवा के क्लास 1 अफसर के बीच चल रही तनातनी कैसे और कब खत्म होगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।