22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है डाकू गिरोह, पोस्टर चिपका कर दे रहे हैं वारदात को अंजाम

मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। यहां से चोरों ने आठ किमी दूर स्थित कोड़री गांव में पोस्टर लगाया था। जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आने वाले दस दिन के भीतर हम सब अपने गैंग के द्वारा बहुत भयानक डाका डालेंगे। तुम सब लोग कितना जागोगे रात में। यह सभी गांव वालों के लिए चेतावनी है।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Jan 03, 2024

जिले में पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है डाकू गिरोह, पोस्टर चिपका कर दे रहे हैं वारदात को अंजाम

जिले में पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहा है डाकू गिरोह, पोस्टर चिपका कर दे रहे हैं वारदात को अंजाम

जिले में पुलिस का खौफ चोरों पर से पूरी तरह खत्म हो चुका है। यहां चोर बकायदा जहां चोरी करना होता वहां पोस्टर चिपका कर खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इस बार चोरों ने वाल्टरगंज में मंगलवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां से नगदी के अलावा गहने और घर के अन्य सामान उठा ले गए। इससे पूर्व मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छपिया लुटावन गांव में चोरों ने पोस्टर लगाकर चेतावनी देने के बाद पास के ओरवाड़ा टोला रगरपुरवा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

पोस्टर चिपका कर चुनौती देते हुए दे रहे हैं अंजाम

मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार का है। यहां से चोरों ने आठ किमी दूर स्थित कोड़री गांव में पोस्टर लगाया था। जिसमें चेतावनी दी गई थी कि आने वाले दस दिन के भीतर हम सब अपने गैंग के द्वारा बहुत भयानक डाका डालेंगे। तुम सब लोग कितना जागोगे रात में। यह सभी गांव वालों के लिए चेतावनी है। आने वाले दस दिनों में कोड़री गांव के कुछ चुनिंदा घरों में हमारी टीम के द्वारा लूटपाट किया जाएगा। तुम सबके अंदर जितनी ताकत है लगा लो, लेकिन हम सब तुम्हारे गांव को लूट कर ही रहेंगे। इसके साथ नोट में यह भी लिखा गया है कि अब तक कई गांवों में डाका डाला जा चुका है। अब कोड़री गांव के कुछ चुनिंदा घरों की बारी है, लेकिन चोरों ने वहां चोरी करने के बजाए, मुख्य बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पोस्टर कहीं, चोरी कहीं...उलझ जा रही है पुलिस

पुलिस से बचने के लिए चोरों ने एक तरकीब निकाली है, पुलिस व ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए वे दूसरे गांव में पोस्टर लगाकर पहले भ्रम फैला दे रहे हैं। इसके बाद चोर उस गांव की बजाए दूसरे गांव में चोरी या डकैती की घटना को अंजाम दे रहे हैं। चोरों की इस हरकत से पुलिस भी उलझ गई है।

ASP बोले, कारवाई हो रही

पीड़ित हनुमान प्रसाद ने बताया वे व उनकी पत्नी घर के दूसरे मंजिल पर खाना खाकर दो जनवरी की रात सोए थे। सुबह जब हमारी पत्नी आई झाडू लगाने के लिए तो देखी कि बाहर का लॉक टूटा था। वो नीचे से मुझे आवाज दी ,जब मैं आया तो देखा कि दूसरे पल्ले का लॉक भी टूटा हुआ था। तब भीतर दाखिल हुआ तो देखा कि जेवर-नगदी समेत घर के ज़रुरी सामान गायब थे चोरी की इस वारदात के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पुलिस टीम ने मौका मुआयना किया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।