
घर में ही मौजूद दानव अपनी बेटी को बनाता रहा हवस का शिकार, डिप्रेशन में आती रही सहमी बेटी
बस्ती। जिले में एक राक्षस पिता हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी बेटी का दो साल से रेप करता रहा। जानकारी के मुताबिक बस्ती स्थित छावनी थानाक्षेत्र के एक दानव पिता पर अपनी 19 वर्ष की बेटी के साथ दो वर्ष से शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है, राक्षस पिता ने नाबालिग होने के दौरान ही बेटी से संबंध बनाना शुरू किया।
बात बताने पर देता था जान से मारने की धमकी
बेटी जब भी यह बात अपनी मां से बताने की बात करती थी तो पिता जान से मारने की धमकी देता था। जानकारी होने पर उसकी मां ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी व पाक्सो की धाराओं में केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है।
सोमवार को थाने में तहरीर देते ही सकते में आए लोग
छावनी थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला अपनी बेटी के साथ सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस को व्यथा बताने लगी तो लोग सुनकर दंग रह गए। उसने बताया कि उसका पति पिछले दो वर्ष से बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है।
जब भी वह विरोध करती या मां से शिकायत करने की बात करती थी तो उसका पिता जान से मारने की धमकी देकर चुप करा देता रहा।मां को जानकारी होने पर उसने ऐतराज जताया मगर बदनामी के डर से वह मुंह न खोल सकी। आजिज आने पर बेटी को लेकर वह थाने पहुंची और तहरीर देकर केस दर्ज करा दिया। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
Published on:
04 Dec 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
