19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकी हमले से जूझ रहे इजरायल की मदद के लिए आगे आया बस्ती का NGO, PMO ने जताया आभार

सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होने ई-मेल भेजकर कहा कि इस हमले की खबर से संस्था बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा, मनोवैज्ञानिक दबाव, चिकित्सा और भोजन को लेकर चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि संस्था हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Oct 14, 2023

basti news

आतंकी हमले से जूझ रहे इजरायल की मदद के लिए आगे आया बस्ती का NGO, PMO ने जताया आभार

Basti : इजरायल पर फलस्तीन चरमपंथी संगठन हमास के हमले के बाद भारतीय एनजीओ बस्ती जनपद से संचालित इन्दिरा चैरिटेबल सोसाइटी ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को मेल पर पत्र भेजकर उनके राज्य और राज्य के नागरिकों की मदद के लिए पहल किया है।

संस्था हर संभव मदद के लिए तैयार

एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि उन्होने ई-मेल भेजकर कहा कि इस हमले की खबर से संस्था बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा, मनोवैज्ञानिक दबाव, चिकित्सा और भोजन को लेकर चिंतित हैं।उन्होंने कहा कि संस्था हर संभव मदद देने के लिए तैयार है।

इजराइल ने आभार जताया

इसके साथ ही अजय पाण्डेय ने बताया कि इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के विदेश अनुभाग द्वारा एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय को भेजे गए ईमेल के माध्यम से इस संकट की घड़ी में इसराइल राज्य के लोगों के साथ खड़े रहने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। भारतीय एनजीओ की मदद की पहल से इंडिया मिडल ईस्ट कॉरिडोर (IMEC) को अनिश्चितता के दौर से निकालने में मदद मिलेगी।

वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना है संस्था का मूल

इस एनजीओ का मुख्यालय उत्तर प्रदेश का बस्ती जनपद हैय मुख्यालय से जारी बयान में एनजीओ के सीईओ अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना से संस्था कार्य कर रहा है और भारत को विश्वमित्र के रूप में पहचान मिल सके इसके लिए संस्था निरंतर कार्यशील है।यदि अवसर मिला तो संस्था के लोग हर संभव सहयोग को तत्पर रहेंगे।