
ये प्यार न होगा कम....कानूनी तौर पर एक दूसरे के हुये अनिकेत और सबा
Basti : जिले में बीते कुछ दिनों से एक लव स्टोरी काफी चर्चित थी, मामला दो समुदायों का होने से यह काफी संवेदनशील मामला भी था। लेकिन बस्ती के पैकोलिया थाना क्षेत्र के सुनसुनिया गांव निवासी अनिकेत व पड़ोसी गांव बेलभरिया की रहने वाली सबा खातून अब कानूनी तौर पर पति पत्नी हो गए हैं। मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान में शबा अपने पति अनिकेत त्रिपाठी के साथ जाने को राजी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे महिला थाने से विदा कर दिया।
अनिकेत और सबा ने आर्य समाज मंदिर में कर लिया था विवाह
बता दें कि दोनों ने बीते एक सितंबर को लखनऊ स्थित आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया था। यहां से दोनों दिल्ली चले गए और अपना जीवन यापन करने लगे थे। इधर सबा के परिजनों ने युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसमें पुलिस दोनों को 8 सितंबर को दिल्ली से पकड़कर बस्ती ले आई थी। चूंकि अपहरण का मुकदमा दर्ज था, इसलिए युवती का बयान होना था।
मजिस्ट्रेट के सामने सबा ने अनिकेत को माना पति
युवक के परिजनों के अनुसार शनिवार को देर हो जाने के चलते सबा का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष नहीं हो पाया था। अगले दिन रविवार पड़ गया। जिसकी वजह से दो दिन उसे पुलिस अभिरक्षा में रहना पड़ा। सोमवार देर रात पुलिस ने सबा को अनिकेत के साथ जाने दिया।
सबा अब एकता आर्य के नाम से जानी जाएगी
आर्य समाज मंदिर में विवाह के बाद जो प्रमाण पत्र दोनों को सौंपा गया। उसमें सबा का नाम सबा उर्फ एकता आर्य दर्शाया गया है। ऐसे में यह साफ है कि अब सबा एकता आर्य के नाम से जानी जाएगी। प्रेमी जोड़े एक दूजे का साथ पाकर आनंदित थे, लेकिन लड़की के परिजन काफी मायूस थे।प्रकरण को लेकर जब अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट के सामने सबा ने जो बयान दिया है। उसी के आधार पर उसे अनिकेत त्रिपाठी के साथ जाने दिया गया है। प्रेमी जोड़े के मिलन से महिला थाने में भी काफी हर्ष था।
Published on:
10 Oct 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
