20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 साल की वृद्धा का रेप, पुलिस ने आरोपी का चालान कर छोड़ा , IG के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

बस्ती जनपद में युवक ने युवक ने 60 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ खेत में रेप किया। पीड़िता का बस इतना कसूर था कि उसने आरोपी युवक को गुस्से में आकर गाली दे दी थी। इसके बाद बहशी युवक ने सारी मर्यादा को तार तार करते हुए बुजुर्ग महिला को खेत में ही गिरा दिया और उनके साथ दुष्कर्म किया।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Sep 22, 2023

basti news

60 साल की वृद्धा का रेप, पुलिस ने आरोपी का चालान कर छोड़ दिया, IG के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

BastiNews: जिले में एक शर्मनाक कांड हुआ है यहां एक वहशी युवक ने 60 साल की महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में हद तो तब हो गई जब वाल्टर गंज पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद केवल शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। इस मामले में IG बस्ती के दखलंदाजी के बाद वाल्टर गंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।

बृद्धा का कसूर सिर्फ इतना की गुस्से में दी गाली

जानकारी के मुताबिक बस्ती जनपद में युवक ने युवक ने 60 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ खेत में रेप किया। पीड़िता का बस इतना कसूर था कि उसने आरोपी युवक को गुस्से में आकर गाली दे दी थी। इसके बाद बहशी युवक ने सारी मर्यादा को तार तार करते हुए बुजुर्ग महिला को खेत में ही गिरा दिया और उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बेचारी बुजुर्ग महिला किसी तरह से बचकर घर आई और अपने भाई से अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने आरोपी का चालान कर छोड़ दिया

इस शर्मनाक घटना की सूचना पुलिस के पास आई जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और शांति भंग में उसका चालान करके छोड़ दिया। इसके बाद ये पूरा मामला IG बस्ती आरके भारद्वाज के पास आया, जिस पर तत्काल कार्यवाई करते हुए IG ने जांच करने के लिए मौके पर डीएसपी और एसओ को भेजा। जांच पड़ताल में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धारा में मुकदमा दर्ज किया। तब तक आरोपी पुलिस की कार्रवाई को भाप कर जिले से फरार हो चुका था। वाल्टरगंज पुलिस अब जिसे छोड़ दी थी उसे फिर ढूंढ रही है।

जिसे छोड़ा उसे फिर ढूंढ रही वाल्टरगंज पुलिस

पूरे प्रकरण पर जानकारी देते हुए DSP विनय चौहान ने इस मामले को लेकर बताया कि मामला संज्ञान में आते ही एफआईआर दर्ज करा दी गई है. आरोपी युवक की खोजबीन की जा रही है। बुजुर्ग महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है।पूछताछ में अभी तक आरोप सही पाए गए हैं, जिस आधार पर जांच आगे बढ़ रही है।