3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Basti News: बस्ती में शौचालय के पास महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, हत्या की आशंका

Basti News: बस्ती जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई है। लोग महिला को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Basti News

यह तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है

Basti News: बस्ती जिले के पांडेय बाजार में शौचालय के पास मंगलवार की सुबह एक जर्जर मकान में एक महिला का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर लोग तरह की चर्चा कर रहे हैं।

Basti News: बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार में शौचालय के पास 28 वर्षीय महिला का जला हुआ शव पाया गया। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि पांडे बाजार स्थित एक खंडहर मकान में युवती का शव देखे जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन करते हुए मामले में पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है। कहां जाता है कि मृतका राधिका यादव रामप्रकाश गुप्ता के घर पर काम करती थी। पास में ही एक खंडहर में कूड़ा कचरा भरा हुआ था। जहां पर महिला का अधजला शव बरामद हुआ है।

फिलहाल महिला की किन परिस्थितियों में कैसे हुई मौत अभी तक रहस्य बरकरार

महिला की मौत के पीछे क्या वजह है। यह बात अभी रहस्य बनी हुई है। लोगों को आशंका है कि हत्या करने के बाद शव को फेंक कर आग लगा दिया गया होगा। लोग तर्क देते हुए कह रहे हैं कि जब राधिका आग से जल रही थी। तो आखिर उस दौरान उसने बचाव में गुहार क्यों नहीं लगाई। आग से अपने बचाव के लिए वह क्यों नहीं भागी। निश्चित ही हत्या करने के बाद उसके शव को फेंक कर आग लगा दिया गया होगा।

यह भी पढ़ें:Police Encounter: गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली

सीओ बोले- घटनाक्रम की जांच की जा रही

संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना में आग लगने से मौत होना पाया जा रहा है। आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी। इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पडताल किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है। जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।