
क्यों और किससे लग रहा डर
बस्ती. जिले में आगामी 21 मई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सांसद हरीश द्विवेदी ने शुक्रवार को डाक बंगले पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान द्विवेदी ने कहा कि कार्यक्रम में अभी तक चार साल में सरकार के द्वारा जिले में किए गए विकास कार्यो का उल्लेख किया जाएगा। साथ ही विकास कार्यो को लेकर एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य , केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी , स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी शिरकत करेंगे। सांसद ने कहा कि इस कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक बूथ कार्यकताओं के आने की उम्मीद है। वही सांसद हरीश द्विवेदी ने राहुल गांधी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर राहुल गांधी को देश मे डर लग रहा है, तो उनको देश छोड़कर चले जाना चाहिए। द्विवेदी ने कहा कि जिस देश ने राहुल गांधी के परिवार को बहुत कुछ दिया आज उनको उसी देश से डर लग रहा है तो यह बड़े शर्म की बात है। जिस देश की जनता ने गांधी परिवार को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, उसी देश मे उन्हें क्यों और किससे डर लग रहा हैं। कर्नाटक में चल रहे नाटक पर सांसद ने कहा कि जिन लोगो को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है वो ही आज तक लोगो को मूूूूर्ख बनाते आए हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में देश और प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है और इस देश से धीरे धीरे कांग्रेस का सफाया हो रहा है अब कांग्रेस सिर्फ दो राज्यो में बची है।
By: Satish Srivastava
Published on:
18 May 2018 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
