19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाभी के तानों से तंग होकर देवर ने हसिया से काट दिया गला, जानें मामला

Basti News : पुलिस ने बताया कि महिला के देवर ने गाली और ताने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सरसों के खेत में छिपा दिया था।

2 min read
Google source verification
Basti crime News

बस्ती पुलिस घटना स्थल पर मौजूद

बस्ती में एक देवर ने मामलू सी बात की वजह से अपनी भाभी की बेहरहमी से हत्या कर दी। 2 दिन पहले की यह घटना रुधौली थाना क्षेत्र के सेमरा की है। बस्ती पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके देवर को हिरासत में लिया है।

बस्ती पुलिस के अनुसार, “महिला के देवर ने गाली और ताने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को सरसों के खेत में छिपा दिया था। हत्यारोपी का नाम अजय कुमार यादव है। उसने बताया कि मैं 18 मार्च को दिन में करीब 10 बजे अपने खेत की निगरानी करने गया था। वहीं बगल में मृतका का सरसों का खेत है।

यह भी पढ़ें: 3 फीट की तहसीन और साढ़े तीन फीट के रेहान बने पैरेंट्स, हुई बेटी

हसिया छीन कर भाभी का काट दिया गला
पुलिस को हत्यारोपी ने आगे बताया, “महिला उस समय वहीं खेत में मौजूद थी। वह मुझे गाली देते हुए ताना मारने लगी। मैंने विरोध किया तो वह गाली देते हुए ईंट- पत्थर फेंकने लगी। गुस्से में मैंने महिला से हसिया छीनकर उसका गला काट दिया। गले से निकला खून मेरे शर्ट और लोवर पर लग गया था, फिर मैंने पुआल में लपेट कर शर्ट और लोवर को जला दिया।”

यह भी पढ़ें: आग की लपटों से कैसे 10 मजदूरों को फायर फाइटर ने बचाया, देखें फोटो

पुलिस ने किया खुलासा
SP गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया, 19 मार्च को सूचना मिली थी कि एक महिला की लाश खेत में पड़ी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच की। इस दस दौरान पता चला कि मृतका का देवर के साथ विवाद हुआ था। मृतक महिला अपने देवर को बार-बार ताने मारती थी। इसकी वजह से यह विवाद शुरू हुआ था। पीड़ित परिवार की शिकायत पर नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।