30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होंडा सिटी कार की घटिया सर्विस से परेशान होकर मालिक ने लगाया गाड़ी में कूड़ादान, देखें तस्वीरें

कार मालिक ने अपनी 12 लाख की कार के पिछले हिस्से में एक कूड़ादान लगवा लिया और बोर्ड लगाकर बताया कि होंडा सिटी कार कूड़ादान है ।

2 min read
Google source verification
dustbin attach with car

कार कंपनी होंडा सिटी को उसकी गलती का अहसास कराने के लिये अजय ने कार के उपर और पीछे कूड़ादान लगा दिया, जिससे कार कंपनी की बदनामी हो और कोई और इस कपंनी के झांसे में ना आये।

dustbin attach with car

अब पूरे शहर मे जहां भी यह कार पहुंचता है लोग अपनी अपनी दुकान से कूड़ा निकाल कर कार के पीछे लगे कूड़ेदान में डाल देते हैं। इतना ही नहीं यह कार लोगों के आकर्षण का केन्द्र भी बनी हुई है

 dustbin attach with car

कार मालिक ने अपनी 12 लाख की कार के पिछले हिस्से में एक कूड़ादान लगवा लिया और कार के ऊपर बोर्ड लगाकर बताया कि होंडा सिटी कार कूड़ादान है ।

dustbin attach with car

कार माालिक का आरोप है कि कंपनी ने कार के डैमेज हिस्से को बदलने के बजाये केवल रिपेयरिंग करके वापस कर दिया, जिसका वे कंपनी के मैनेजर से विरोध प्रकट किये तो उन्हे कंपनी के बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद कंपनी के सबक सिखाने के लिये यह किया गया है।