बताया जा रहा है कि सोमेन्द्र बीती रात शराब के बेहद नश में था। वजहों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अभी कोई साफ जानकारी नहीं दी है लेकिन अभी तक की पुलिसिया तफसीस के हिसाब से जो पता चला है उसमें सोमेन्द्र नषे में धुत होकर अपनी रिवाल्वर को कनपटी पर लगाया और फायर कर दिया,, बहरहाल स्टेट परिवार में इस मौत के बाद मातम पसर गया है,, पुलिस भी इसे सुसाईड ही मानकर चल रही है।