27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा के बेटे ने होटल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की 

मामले की गहनता से जांच कर रहे अधिकारी 

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Jul 26, 2016

suicide case

suicide case

बस्ती. शहर के बीचो बीच एक होटल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब होटल के रूम नंबर 201 में रूके एक युवक ने अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर सुसाईड कर लिया। इसी होटल में बगल के रूम में उसका भाई भी रह मौजूद था और जैसे ही उसने गोली की आवाज सुनी वह भी अपने बड़े भाई सोमेन्द्र पाल के कमरे में भाग कर गया जहां उसने सोमेन्द्र को घायल अवस्था में देखकर चौंक गया।

होटल स्टाफ की मदद से सोमेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सोमेन्द्र पाल जिले के मिश्रौलिया स्टेट के राजा का पुत्र बताया जा रहा है जिस वजह से इस हाई प्रोफाईल सुसाईड केस की जांच पुलिस अधिकारी बेहद ही गंभीरता से कर रहे हैं। एसपी के मुताबिक सोमेन्द्र और उसका भाई, दादी व एक नौकर पिछले 9 दिन से इसी होटल में ठहरे हुये थे।

मगर इस दौरान कभी कोई ऐसी बात नहीं हुई कि सोमेन्द्र सुसाईड जैसे कदम उठाने की सोचे। लेकिन 25 जुलाई की रात न जाने ऐसी कौन बात हो गई जिसे लेकर सोमेन्द्र ने आत्म हत्या किया। इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिये पुलिस ने फिल्हाल शव को पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया है। होटल के कमरे की एएसपी और दो डीएसपी ने गहनता से छानबीन की और मृतक सोमेन्द्र से जुड़े सबुत इकटठा कर उसे कब्जे में लिया।


बताया जा रहा है कि सोमेन्द्र बीती रात शराब के बेहद नश में था। वजहों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अभी कोई साफ जानकारी नहीं दी है लेकिन अभी तक की पुलिसिया तफसीस के हिसाब से जो पता चला है उसमें सोमेन्द्र नषे में धुत होकर अपनी रिवाल्वर को कनपटी पर लगाया और फायर कर दिया,, बहरहाल स्टेट परिवार में इस मौत के बाद मातम पसर गया है,, पुलिस भी इसे सुसाईड ही मानकर चल रही है।

ये भी पढ़ें

image