बस्ती. यूपी पुलिस की बर्बरता का एक और वीडियो सामने आया है। पुलिस की पिटाई के इस वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे। बस्ती के गौर थाने में पुलिस ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी और युवक को बेरहमी से पीटा। युवक की पत्नी पुलिस वालों से मिन्नतें करती रही, लेकिन पुलिस वालों ने उनकी एक भी ना सुनी और थाने में घसीट-घसीट कर युवक को पीटती रही।
पीड़ित युवक राम निहोर गौर थाना क्षेत्र के माझामानपुर गांव का रहने वाला है और शांतिभंग में उसका चालान किया गया था। जब इस मामले पर गौर एसओ का कहना है कि युवक शराब पीकर कई लोगों से बदतमीजी कर रहा था, जिसके बाद पुलिस युवक को थाने में ले आई। युवक पुलिस से भी बदतमीजी कर रहा था, इसलिए उसकी पिटाई की गई।
वहीं इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है की जो वीडियो वायरल हो रहा है उस की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, इस घटना की जांच का आदेश कर दिया गया है। किन परिस्थितियों में यह घटना हुई और कौन-कौन कर्मचारी दोषी हैं,सभी तथ्यों के बारे में जांच की जाएगी, उसके बाद कार्रवाई की जायेगी।