19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैदिक गणित पद्धति में बस्ती के सौरभ ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

मात्र 83 सेकंड में 100 क्यूब रुट (घनमूल) की गणना करके बनाया विश्व कीर्तिमान।

2 min read
Google source verification
Saurabh Tulsyan

सौरभ तुलस्यान

बस्ती . देश की महान विभूतियों की लिस्ट में बस्ती से एक और नाम जुड़ गया। सुपरकिड्स संस्था के संस्थापक सौरभ तुलस्यान ने वैदिक गणित पद्धति से मात्र 83 सेकंड में 100 क्यूब रुट (घनमूल) की गणना करके विश्व कीर्तिमान बनाया। उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया गया है। 22 जुलाई 2018 को सक्सेरिया इंटर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. घनश्याम श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक श्री मगफूर आलम, वरिष्ठ राजनेता श्री महेश शुक्ल, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. जे पी सिंह, इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र नाथ पाण्डेय, गणित शिक्षक लव कुमार की उपस्थिति में सौरभ तुलस्यान ने विश्व कीर्तिमान की दावेदारी प्रस्तुत किया था।

जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आवश्यक दस्तावेज़ों के नियमतः स्क्रूटिनी आदि के बाद विश्व कीर्तिमान के लिये स्वीकृत कर लिया है। संस्था के एशिया हेड डॉ. मनीष एवं कंट्री हेड आलोक ने सौरभ तुलस्यान को ईमेल एवं फ़ोन से सूचित कर बधाई दिया। 25 सितम्बर को ईमेल से सर्टिफिकेट भेज दिया गया। 26 सितम्बर को इतिहास में सुनहरे अक्षरों में यह उपलब्धि दर्ज हो जायेगी, जब ग्रेटर नोएडा में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारी सौरभ को विश्व कीर्तिमान का अधिकृत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

सौरभ ने बताया कि गणित जैसे कठिन माने जाने वाले विषय को आसान और मजेदार बना कर बच्चों को कागज कलम या अन्य किसी बाहरी उपकरण की सहायता लिए बिना मस्तिष्क में ही कैलक्यूलेटर से भी तेज़ गणना करने में सक्षम बनाने के लिये सुपरकिड्ज़ मेन्टल मैथ एकेडेमी की स्थापना किया गया। छह साल पहले टीवी पर छोटे-छोटे विदेशी बच्चों को चुटकियों में गणित के कठिन सवालों को हल करते देख इस विशेष पद्धति को जानने की जिज्ञासा हुई।

इस विषय में अधिक जानकारी हेतु इस क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से संपर्क किया, काफी जानकारी करने के बाद इस पद्धति से बच्चों को गणित सिखाने हेतु अपने गृह जनपद बस्ती में एक प्रशिक्षण केंद्र प्रारम्भ किया। मात्र 11 विद्यार्थियों से शुरू किये केंद्र में वर्ष के अंत में 4 बच्चे बचे थे। लेकिन हार न मानते हुए केंद्र को चलाते रहने का दृढ निश्चय किया। चूंकि पद्धति में विश्वास हो चुका था और परिणाम अनूकूल मिल रहा था। अतः इसकी उपयोगिता को देखते हुए और गहन अध्ययन प्रारम्भ किया। अबेकस और वैदिक गणित की इस पद्धति को देश के प्रत्येक बच्चे तक उपलब्ध कराने हेतु दो साल पहले सुपरकिड्ज़ एकेडेमी फाउंडेशन के तत्वाधान में सुपरकिड्ज़ मेन्टल मैथ एकेडेमी की स्थापना किया, जो आज कई जनपदों में विभिन्न केंद्रों और विद्यालयों के माध्यम से सैकड़ों बच्चों की जिंदगी बदलने में प्रयासरत है।

देश के प्रत्येक बच्चे को इस विधि से परिचित कराने और गणित का भय दूर करने हेतु *रेजिंग मैथ मैजिशियन* मिशन प्रारम्भ किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालयों, संस्थाओं व जगह जगह लोगों के सहयोग से निःशुल्क कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं। वैज्ञानिकों ने भी रिचर्स द्वारा मेन्टल मैथ के अभ्यास को मस्तिष्क के विकास हेतु सर्वश्रेष्ठ प्रमाणित किया है।

By Satish Srivastava