23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Scam in salary : सिंचाई विभाग में 1.23 करोड़ का गोलमाल, ई-पेमेंट में खेल देख हो जायेंगे हैरान

बस्ती सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड में करोड़ों का घोटाला हुआ है। यह घोटाला वेतन के नाम पर जिम्मेदार कर्मचारियों ने किया। जांच में पांच कर्मचारी दोषी मिले हैं जिनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Jul 07, 2024

बस्ती के कार्यालय अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड प्रथम में वेतन के नाम पर लगभग 1.23 करोड़ रुपये के गोलमाल का मामला सामने आया है। विभाग में इस खबर से हड़कंप मच गया।तीन साल से चल रहे इस खेल को अधिशासी अभियंता ने पकड़ा।केएफडीजांच में दोषी मिले पांच कर्मियों और वेतन लिपिक को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी वेतन रिकवरी के साथ ही प्रकरण में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र मोहन वर्मा ने अधिशासी अभियंता, बाढ़ कार्य खंड प्रथम को 29 जून 2024 को पत्र लिखकर बताया कि बाढ़ कार्य खंड प्रथम के वरिष्ठ सहायक अरविंद कुमार ई-पेमेंट व्यवस्था के तहत आहरण-वितरण अधिकारी बाढ़ कार्य खंड प्रथम के तहत अपलोडर हैं। अभिलेखों के परीक्षण में पता चला कि अरविंद कुमार ने अभिलेखों में छेड़छाड़ कर धन का गबन किया। उसने अपने बैंक खाते में 55 लाख 22 हजार 40 रुपये भेज दिया। चार सह कर्मचारियों कनिष्ठ सहायक ओमनरायन पाठक के खाते में तीन लाख पांच हजार 299, सींच पर्यवेक्षक हरिश्चंद्र के खाते में 61 लाख 19 हजार 644, टिण्डैल महेंद्र कुमार के खाते में तीन लाख 28 हजार 736 और मेट घनश्याम के खाते में दो लाख 66 हजार 268 रुपये मासिक वेतन मद में वेतन से अधिक धनराशि भेज दी।