18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्ती में दिन दहाड़े लूट से मचा हड़कंप, असलहा दिखाकर बदमाशों ने लूटे तीन लाख

शुक्रवार को बस्ती जिले में दिनदहाड़े लूट की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। बेखौफ बदमाशों ने गल्ला व्यापारी के ऑफिस से तीन लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। कर्मचारियों ने जब विरोध किया तब बदमाशों ने हवा में असलहा लहराते हुए दहशत फैला दिए।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Mar 28, 2025

बस्ती जिले में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यापारी से लाखों की लूट की घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया। ताज्जुब की बात है कि हंडिया पुलिस चौकी के पास ही लूट की घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक बदमाशों ने एक दिन पहले ही व्यापारी की दुकान की रेकी की थी। अगले दिन दो बदमाश बाइक से आए और असलहा दिखाकर 2.98 लाख रुपए लूट लिए। भागने के दौरान बदमाशों का एक तमंचा और मोबाइल गिर गया, इस बीच भीड़ इकट्ठा होने लगी तब बदमाश असलहा लहराते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: डाकघर की एजेंट ने की 50 लाख की ठगी, एडीजी से मिले पीड़ित, फिर हुआ ये…

दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से लूटे तीन लाख

लुट की घटना शुक्रवार दिन में ग्यारह बजे की है। पंकज कुमार शुक्ला धान, गेहूं व अन्य अनाज के खरीद का कारोबार करते हैं। उनका कार्यालय पॉलिटेक्निक चौराहे पर है। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर पर थे। कार्यालय में कर्मचारी अनमोल चौधरी मौजूद था। अनाज खरीद के नाम पर दिन में 11 बजे पहुंचे पल्सर सवार दो लोगों ने दरवाजा खुलवाया और कार्यालय के अंदर घुस गए। इसके बाद एक बदमाश ने 315 बोर का देसी तमंचा तथा दूसरे ने पिस्टल लगा दिया। बदमाशों ने काउंटर में रखा 2.98 लाख निकाल लिया।

लूट की घटना सीसीटीवी में कैद, बदमाशों की तलाश में छापेमारी

यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के NH 28 पर स्थित बाबा ढाबा के पास हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जिले में दिन दहाड़े लूट की इस घटना से आसपास काफी अफरा तफरी मची रही।