
बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र में बुधवार को ग्राम केशवपुर के पास संसारीपुर-पैकोलिया मार्ग पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम खरथुआ, थाना पैकोलिया के निवासी मंसाराम, मस्तराम और सुमित ट्रैक्टर से संसारीपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे ग्राम केशवपुर के पास पहुंचे, उनका ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से उतरकर पलट गया। हादसे में मंसाराम और मस्तराम ट्रैक्टर के नीचे दब गए और उनकी मौत हो गई। सुमित को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायल सुमित को अस्पताल भेजा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
Published on:
11 Dec 2024 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
