सोमवार की देर रात बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के दुबौली पड़ाव पर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया। इस दौरान लाठियां भी खूब चली, दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। इस बीच एक बोलेरो व एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। बवाल के चलते बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर आवागमन करीब दो घंटे तक बंद रहा।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार गत 14 मई को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने के मधुनगर गांव में नाच हो रहा था। जिसमें पड़ोसी गांव बगडिहवा व मडहिला गांव के लोग भी नाच देखने गए थे। उसी दौरान नाच मे किसी गाने की फरमाइश पर दोनों गांवों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद डुमरियागंज थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया।
इसी घटना की रंजिश को लेकर सोमवार की देर रात सोनहा थाने के दुबौली पड़ाव स्थित एक चाय की दुकान पर दो गुटों के लोगों के फिर से आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर लोगों ने अपने अपने गांव से लोगों को बुला लिया। दोनों गांव से काफी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद मारपीट शुरू हो गई।
लाठी-डंडे, लोहे के रॉड और ईंट-पत्थर से एक दूसरे पर हमला किया गया। जिसमें दोनों गुटों के नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान एक गुट के लोगों ने एक बाइक व एक बोलेरो में आग लगा दी, दो बाइकों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया।
बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर चले रहे बवाल के चलते दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। हिंसक भीड़ को देख कोई भी वाहन चालक आगे गुजरने की हिम्मत न कर का रहा था। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और वाहनों में लगी आग को बुझाई।
इधर हिंसक झड़प की सूचना पर एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह के साथ ही विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
हिंसक झड़प करने व आगजनी की घटना में आरोपी आशीष कुमार चौधरी, रामनरेश अग्रहरि, धर्मेन्द्र शर्मा, अमजद, शिवम निवासीगण बगडीहवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के अलावा अमरजीत व जावेद की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष की पहचान एवं गिरफ्तारी की जा रही है। इस संबंध में थाना सोनहा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Updated on:
17 Jun 2025 01:27 pm
Published on:
17 Jun 2025 01:18 pm