1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश को लेकर हिंसक झड़प, गाड़ियां फूंकी गई…नौ लोग घायल

सिद्धार्थनगर के मधु नगर में 14 मई को बारात आई थी, जहां पर ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था। ऑर्केस्ट्रा देखने के लिए मडहला और बगडिहवा गांव के लोग आए थे। इसी दौरान गाने को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद हो गया।

2 min read
Google source verification

बस्ती

image

anoop shukla

Jun 17, 2025

Up news, basti police, mob attacks, sidharthnagar

फोटो सोर्स: पत्रिका, बस्ती जिले में ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाने को लेकर बवाल, दो गाड़ियां फूंकी गई।

सोमवार की देर रात बस्ती जिले के सोनहा थानाक्षेत्र के दुबौली पड़ाव पर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गया। इस दौरान लाठियां भी खूब चली, दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। इस बीच एक बोलेरो व एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया। बवाल के चलते बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर आवागमन करीब दो घंटे तक बंद रहा।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में रेस्‍टोरेंट के बाहर बमबाजी, एक के बाद फेंके कई बम, सहम गया इलाका

हिंसक भीड़ ने जीप और बाइक में लगाई आग

सूचना पाकर पहुंची पुलिस फोर्स और फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। एसपी अभिनंदन ने बताया कि सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है।

नाच और गाने की फरमाइश को लेकर चली लाठियां

पुलिस के अनुसार गत 14 मई को सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने के मधुनगर गांव में नाच हो रहा था। जिसमें पड़ोसी गांव बगडिहवा व मडहिला गांव के लोग भी नाच देखने गए थे। उसी दौरान नाच मे किसी गाने की फरमाइश पर दोनों गांवों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। जिसके बाद डुमरियागंज थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया।

सोमवार की रात दोनों गुटों में फिर हिसंक भिड़ंत

इसी घटना की रंजिश को लेकर सोमवार की देर रात सोनहा थाने के दुबौली पड़ाव स्थित एक चाय की दुकान पर दो गुटों के लोगों के फिर से आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर लोगों ने अपने अपने गांव से लोगों को बुला लिया। दोनों गांव से काफी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद मारपीट शुरू हो गई।

बोलेरो, बाइक फूंकी गई, नौ लोग गंभीर रूप से घायल

लाठी-डंडे, लोहे के रॉड और ईंट-पत्थर से एक दूसरे पर हमला किया गया। जिसमें दोनों गुटों के नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान एक गुट के लोगों ने एक बाइक व एक बोलेरो में आग लगा दी, दो बाइकों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया।

बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पूरी तरह जाम

बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर चले रहे बवाल के चलते दोनों तरफ वाहनों का लम्बा जाम लग गया। हिंसक भीड़ को देख कोई भी वाहन चालक आगे गुजरने की हिम्मत न कर का रहा था। सूचना देने के करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और वाहनों में लगी आग को बुझाई।

SP बोले…होगी कड़ी कारवाई

इधर हिंसक झड़प की सूचना पर एसपी अभिनंदन, एएसपी ओपी सिंह, सीओ स्वर्णिमा सिंह के साथ ही विभिन्न थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

इन उपद्रवियों की हुई गिरफ्तारी

हिंसक झड़प करने व आगजनी की घटना में आरोपी आशीष कुमार चौधरी, रामनरेश अग्रहरि, धर्मेन्द्र शर्मा, अमजद, शिवम निवासीगण बगडीहवा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के अलावा अमरजीत व जावेद की गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष की पहचान एवं गिरफ्तारी की जा रही है। इस संबंध में थाना सोनहा पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।