
कुछ ही दिनाें में दूर हाे जाएंगे दाग धब्बे, निखर उठेगी रंगत
हर कोर्इ चाहता है कि उसके चेहरे की रंगत बरकरार रहे लेकिन धूल, मिट्टी के कारण हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रख पाते। इसी के प्रभाव से स्किन पर काले धब्बे से पड़ने लगते है, जो हमारी खूबसूरती को बिगाड़ देते है। लेकन ये घरेलू पैक अपनाकर अाप अपनी स्किन को इन धब्बों से बचा कर रख सकते है। अाइए जानते है इनको दूर करने का अासान और सस्ता इलाज...
पैक को बनाने की सामग्री
चंदन पाऊडर - 1 चम्मच
हल्दी पाऊडर - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1 चम्मच
बादाम तेल - 3-4 बूंदे
इस पैक को बनाने की विधि
एक कटोरी में 1 चम्मच हल्दी पाऊडर, 1 चम्मच चंदन पाऊडर, और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें। फिर इसमें बादाम तेल की 3-4 बूंदे डालकर मिक्स कर लें। जब यह पेस्ट बनकर तैयार हो जाए तो इसको चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे पर स्क्रब करें। स्क्रब करने बाद चेहरे को पानी के साथ धो लें। अाप इसको शरीर पर भी लगा सकते है। ऐसा हफ्ते में दो बार करें।इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लोइंग और अापकी खूबसूरती बढ़ेगी। साथ ही चेहरे के सभी दाग- धब्बे दूर होंगे। ये पेस्ट त्वचा पर ब्लीच की तरह काम करता है।
Published on:
22 Nov 2018 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
