
Health Tips: मानसून यानी की रिमझिम फुहारें और बरसात, जहाँ इस मौसम में चिलचिलाती धूूप और गर्मी से राहत मिलती है वहीं यह मौसम बालों के स्वास्थ और देखभाल लिए अच्छा नहीं माना जाता है , इस मौसम में एक तरफ बालों के गीला होने की दिक्कत रहती है वहीं विभिन्न तरह के इन्फेक्शन और समस्याओं का भी डर बना रहता है, बालों का गिरना, खुजली, डैंड्रफ जैसी समस्याएं इस मौसम में बेहद आम हो जाती हैं वहीं अगर सावधानी ना बरती जाए और बालों का ध्यान ना रखा जाए तो भयंकर रूप भी ले सकती हैं।
अब आपको इन समस्याओं से स्ट्रेस लेने की ज़रूरत नहीं है क्योँकि सिल्वरींन स्पा एंड सैलून की ब्यूटी और हेयर एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल इन्हीं समस्याओं और इनके समाधान से सम्बंधित जानकारी आपसे शेयर कर रही हैं और आपको महत्वपूर्ण टिप्स दे रही हैं जिससे ये मानसून आपके बालों के स्वास्थ के लिए मुश्किल भरा ना होकर सुहावना हो और आप सुन्दर और स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स फ्लॉन्ट कर सकें। मानसून के सीज़न मे आपके बालों का क्या हाल होता है और इनकी समस्याओं से निपटने के लिये क्या किया जाए, इसके लिये प्रस्तुत हैं कुछ टिप्स...
इस मौसम में बालों की मसाज करना बेहद अहम होता है और मसाज के लिए ऑलिव आयल और आलमंड आयल बेहतरीन ऑप्शन है, अगर आपकी स्कैल्प बेहद ऑयली है तो आप आयल में दो बूंदे नींबू की डाल सकते हैं और हेयर वाश से पहले मसाज कर सकते हैं।
बारिश के पानी में मौजूद प्रदूषित तत्व बालों को कमजोर और डल बना देते है जिनसे स्किन फ़्लॉकिंग जैसी समस्या उत्पन्न हो जाते है और साथ ही बालो के झड़ने की समस्या शुरू हो जाती हैं। इसलिए इस मौसम के दौरान बालो को अच्छे से कवर करके बाहर निकलना अच्छा रहता है, ध्यान रखें की आप बाहर जाने से पहले स्टाइलिश स्कार्फ जो आपकी ड्रेस के कलर से मैच करता है, का इस्तेमाल कर ना केवल बालों का बचाव कर सकती हैं बल्कि एक सुन्दर हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं
इसके अतिरिक्त बालो की सफाई बेहद जरुरी होती हैं, अपने बाल के अनुसार ही माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करे ताकी बालों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो, यदि आप आवला , शिकाकाई, रीठा बेस्ड शैम्पू का इस्तेमाल करेंगी तो ज़्यादा अच्छा है इससे बालों को मज़बूती और पोषण भी मिलेगा, हेयर वाश के बाद गीले बालों में कंघी करने से बचें इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं और ब्रेकेज की समस्या भी बड जाती है।
Published on:
29 Jul 2021 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
