नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 01:11:06 am
Namita Kalla
Home Remedies for summer skin and hair care : बदलते मौसम में स्किन और हेयर केयर का रूटीन भी बदलना पड़ता है। कई बार इसके लिए घर पर ही आसानी से सामान मिल जाते हैं जिससे नेचुरल प्रोडक्ट्स से त्वचा और बालों की देखभाल हो जाती है। आइए जानते है कुछ ऐसे ही होम रेमेडीज के बारें में।
Home Remedies for summer skin and hair care : सर्दी के मौसम की तरह गर्मियों में भी स्किन और हेयर की देखभाल बहुत जरूरी होती है। गर्मी के मौसम में धूप और धूल मिट्टी के कारण त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए उनकी देखरेख का पूरा ख्याल रखना होता है। खुद को धूप से बचने और गर्मी से होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अच्छे सनस्क्रीन, सनग्लासेस, और स्कार्फ़ का इस्तेमाल करना आवश्यक है। इसके अलावा गर्मियों में त्वचा पर जमती हुई धूल, मिट्टी और पसीने की गंदगी को हटाने के लिए अच्छा स्क्रब, हर्बल साबुन और फेसवाश यूज कर सकते हैं। इन सबके के साथ ही कुछ होम रेमेडीज आजमाने से स्किन और हेयर की बढ़िया देखभाल की जा सकती है।