5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Homemade Herbal Facepacks: नीम, पुदीना, तुलसी से घर पर बनाएं फेसपैक और अपनी त्वचा को दें ठंडक

Homemade Herbal Facepacks: नीम, पुदीना, तुलसी इत्यादि पत्तियों को सालों से नेचुरल ब्यूटी केयर के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यहां इस आर्टिकल में नीम, तुलसी, कुड़ी पत्ता व गुलाब और पुदीने की पत्तियों (Leaves for Home-made face packs) के साथ दही, शहद व एलोवेरा जेल मिलाकर घर पर ही आसान फेसपैक बनाने की विधि शेयर कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
leavesmain_1.jpg

Homemade Herbal Facepacks: Transform Your Skin with Leaves

Homemade Herbal Facepacks: सदियों से दादी- नानी के घरेलु नुस्खों में हर्बल पत्तियों का उपयोग किया जाता रहा है। हेल्थ के साथ- साथ इन नेचुरल प्रोडक्ट्स के ब्यूटी के लिए भी कई लाभ हैं। कई रिसर्च से यह पता चलता है की इनमें एंटीइंफ्लामेटरी व एंटीऑक्सीडेंट जैसे गुण शामिल हैं। इन पत्तियों का फेसपैक बनाकर इनसे गर्मियों में स्किन से जुड़े प्रोब्लेम्स दूर किये जा सकते हैं। एक और जहां नीम का फेसपैक एक्ने हटाने में काम आता है वहीं मिंट फेसपैक स्किन को ठंडा रखने में मदद करता हैं। इनका फेसपैक बनाने से पहले यह जान लेना जरूरी है की आपकी स्किन टाइप कैसी है और आपकी स्किन प्रॉब्लम क्या हैं। बढ़ती हुई गर्मी में धूप, पसीने और धूल मिट्टी सेबचाने के लिए इन होम मेड फेसपैक से चेहरे की कोमलता, ताजगी और ग्लो बरकरार रक् सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने कुछ असरदार फेसपैक बनाने की विधि शेयर की है।


Neem Leaves Face Pack:
नीम के पत्ते अपने एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज के लिए जाने जाते हैं। नीम के पत्ते बाल और त्वचा दोनों से जुड़ी समस्या हल करने में कारगर हैं।ये एक्ने को रोकने में मदद करते हैं। नीम की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को पीसकर लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इसे कुछ देर (15-20 मिनट) चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें फिर ठन्डे पानी से धो लें।


Tulsi Leaves Face Pack: रिसर्च से पता चलता है की तुलसी के पत्तों में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ने और मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। तुलसी के पत्तों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें आवश्यकता अनुसार दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे मिक्स करके अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। अपने चेहरे पर ब्रश या उंगलियों की मदद से फैलाएं। 20 से 25 मिनट तक रखें और फिर धो लें।


Mint Leaves Face Pack: पुदीने की पत्तियों में कूलिंग इफेक्ट होता है जो गर्मियों में स्किन को फ्रेश करने में मदद करता है। पुदीने की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियों को पीसकर उसमें शहद और एक चम्मच बेसन मिलकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।


Rose Leaves Face Pack: गुलाब की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्किन को ठंडा रखने में मदद करती हैं। गुलाब की पत्तियों का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़े गुलाब जल और एक चमच दूध की ताज़ी मलाई मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। पानी से धोने से पहले 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।


Curry Leaves Face Pack: कड़ी पत्ते एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं जो त्वचा से उम्र का पता ही नहीं चलने देते हैं। कड़ी पत्ते का फेस पैक बनाने के लिए एक मुट्ठी पत्ते को पीस लें। इसमें शहद और आधा चम्मच चन्दन मिलाएं और पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर पानी से धो लें।

Disclaimer: किसी भी फेसपैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें साथ ही यह भी सुनिश्चित करें की वह आपकी त्वचा के लिए सही है।


यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर खाएं भी, लगाएं भी