
oil massage
सरसों तेल के फायदों के बारे में हम सब अक्सर सुनते हैं। यह प्राकृतिक रूप से त्वचा की सफाई करने के साथ ही दांतों को भी सफेद करने में सहायक है। सरसों तेल के इस्तेमाल से आकर्षक लुक भी पाया जा सकता है। स्किन एक्सपर्टस के अनुसार सरसों का तेल हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं इसके कुछ फायदे...
ये भी पढ़ेः रोज सुबह भूखे पेट खाएं 5-10 किशमिश, शारीरिक कमजोरी दूर होगी, ये भी होंगे फायदे
ये भी पढ़ेः नहाते समय करें ये उपाय, सर्दियों में निखर उठेंगे स्किन और बाल
(1) यह प्राकृतिक क्लींजर के रूप में बढिय़ा काम करता है। इसे मेकअप हटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मिनटों में स्वभाविक रूप से त्वचा को साफ कर देता है।
(2) सरसों तेल के साथ थोड़ा नमक और नींबू के रस की कुछ बूंदों को लेकर अपने दांतों पर मलें। यह दांत को मजबूत व चमकदार बनाता है।
ये भी पढ़ेः 8 आसान घरेलू नुस्खे, जिनसे सर्दियों में भी आप दिखेंगी हॉट, सुंदर और ब्यूटीफुल
(3) हानिकारक केमिकल युक्त कंडीशनर बालों पर लगाने के बजाय सरसों तेल लगाएं। यह प्राकृतिक रूप से बालों को कंडीशन कर मुलायम बनाता है। बालों को कर्ल (घुंघराला) बनाए जाने या जूड़ा बनाने के दौरान बालों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए सरसों तेल से सिर का मसाज कीजिए। यह बालों को पर्याप्त पोषक तत्व प्रदान करने के साथ ही बाल उलझने व झडऩे से भी रोकता है।
ये भी पढ़ेः चावल का पानी लगाने से स्किन बनती है गौरी, सुंदर और मुलायम, सफेद बाल भी होते हैं काले
ये भी पढ़ेः वेनिला आइस्क्रीम और केक से दूर होता है मोटापा, पुरुषों को भी होता है जबरदस्त फायदा
(4) मुहांसे, चकत्ते या दाने पड़ जाने पर सरसों तेल की कुछ बूंदें रोज 10-15 मिनट लगाएं। यह त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के साथ ही चमक भी लाता है।
(5) चेहरे को रोजाना सरसों तेल से मसाज कर सन टैन, झुर्रियों और काले धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है। थोड़े बेसन में एक छोटा चम्मच दही, नींबू की कुछ बूंदें और सरसों तेल की कुछ बूंदों को एक साथ मिलाकर इसे चेहरे और गर्दन पर हफ्ते में कम से कम तीन बार जरूर लगाएं। इसे 10-15 मिनट बाद धो लें।
(6) सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी होना आम बात है। आप सरसों तेल की कुछ बूंदें अपने चेहरे पर मलें। कुछ मिनट के बाद इसे पानी से धो लीजिए। त्वचा मुलायम हो जाती है।
Published on:
06 Dec 2016 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसौंदर्य
स्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
