27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Skin Care: गर्मियों में फेस वाश करते समय अपनाएं इन टिप्स को, दिनभर दमकती हुई रहेगी त्वचा

Skin Care: गर्मियों के मौसम में अक्सर त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, ऐसे में यदि अपने त्वचा को ग्लोइंग,सॉफ्ट और धूप से बचा के रखना चाहते हैं तो फेस वाश करते समय इन बातों का ध्यान रख सकते हैं।  

2 min read
Google source verification
Skin Care Tips: गर्मियों में फेस वाश करते समय अपनाएं इन टिप्स को, दिनभर दमकती हुई रहेगी त्वचा

skin care tips for summer to have glowing and moisturized skin

Summer Skin Care: गर्मियों के मौसम में त्वचा के ऊपर विशेष ध्यान रखने कि जरूरत होती है ताकि स्किन से जुड़ी अनेकों समस्याएं दूर रहें। गर्मियों के मौसम में अक्सर पिम्पल्स, डार्कनेस के जैसे अन्य समस्यायों का खतरा बना रहता है। इसलिए समर सीजन में अपने फेस को वाश करने से पहले कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करने कि जरूरत होती है ताकि प्रदूषण, हवा, गंदगी के कारण स्किन के ऊपर कोई प्रभाव न पड़े और वहीं आपका चेहरा लंबे समय तक चमकता और दमकता हुआ बना रहे।

1.बार-बार फेसवाश का उपयोग न करें
गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग फेसवाश का बार-बार इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पसीना के कारण दुर्गन्ध आना शुरू हो जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि फेसवाश का बार-बार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। फेसवाश के ज्यादा उपयोग से चेहरा ड्राई होने लग जाता है, जिसके कारण आपके चेहरा फीका पड़ जाता है। इसलिए स्किन में ग्लो को बरक़रार रखने के लिए फेसवाश का प्रयोग एक या दो बार से ज्यादा न करें।

2.पसीने से चेहरे को रखें दूर
अक्सर फेस में पसीना आने के कारण स्किन डल सी हो जाती है, इसलिए अपने साथ गर्मियों के मौसम में खासतौर पर एक कॉटन की रुमाल जरूर रखें ताकि पसीना निकलने पर रुमाल का इस्तेमाल कर सकें। वहीं इस बात के ऊपर भी ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि बार-बार पसीने वाले हांथों को चेहरे में नहीं लगाना चाहिए। यदि ऐसा करते हैं स्किन में इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।

3.सनस्क्रीन का सही तरीके से इस्तेमाल करें
फेसवाश करने के बाद कभी भी अपने फेस में अपने त्वचा के अकॉर्डिंग सनस्क्रीन लगाना न भूलें। सनस्क्रीन न केवल त्वचा को धूप से बचाती है बल्कि ये त्वचा में ग्लो को बरक़रार रखने में भी सहायक होती है और स्किन को जरूरी मात्रा में पोषक तत्व भी प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: पेट से लेकर सिर दर्द तक को कम करता है नींबू का पत्ता, जानें कैसे करें इस्तेमाल

4.रात में सोने से पहले मॉइश्चराइजर का प्रयोग अवश्य करें
सोने से पहले अपने फेस को धुलकर मॉइश्चराइजर का प्रयोग जरूर करें क्योंकि ये त्वचा से पिम्पल्स, डार्क स्पॉट्स जैसे अन्य समस्यायों को दूर रखने में बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है।

यह भी पढ़ें: वजन कम होने से लेकर थकान होने तक, ये हो सकते हैं डायबिटीज बीमारी के शुरूआती लक्षण, तुरंत कराएं जांच


डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।