30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्वचा की देखभाल और धूप से सुरक्षा के लिए इन सनस्क्रीन को आजंमायें

Stay Sun-Safe Every Day: सनस्क्रीन (Sunscreen) का नियमित और सही उपयोग त्वचा पर पॉजिटिव प्रभाव डालता है। सबसे पहले, सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की युवी रेज़ के हानिकारक प्रभावों जिसमें सनबर्न, समय से पहले बूढ़ा होना (Ageing) और स्किन कैंसर शामिल है, से बचाने में मदद करती है। सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों के खिलाफ ढाल के रूप में कार्य करती है। साथ ही सनस्क्रीन एक समान स्किन टोन बनाए रखने में मदद करती है और सूरज की क्षति के कारण होने वाले काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को रोकती है। यह कोलेजन और इलास्टिन के टूटने को रोकने में भी असरदार है, जो त्वचा की लोच और यौवन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। रोजाना सनस्क्रीन लगाने से स्किन पर महीन रेखाओं और झुर्रियों को बनने से रोकने में मदद मिलती है।

3 min read
Google source verification
sunscreen.jpg

Stay Sun-Safe Every Day: सनस्क्रीन (Sunscreen) का नियमित और सही उपयोग त्वचा पर पॉजिटिव प्रभाव डालता है। सबसे पहले, सनस्क्रीन त्वचा को सूरज की युवी रेज़ के हानिकारक प्रभावों जिसमें सनबर्न, समय से पहले बूढ़ा होना (Ageing) और स्किन कैंसर शामिल है, से बचाने में मदद करती है। सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों के खिलाफ ढाल के रूप में कार्य करती है। साथ ही सनस्क्रीन एक समान स्किन टोन बनाए रखने में मदद करती है और सूरज की क्षति के कारण होने वाले काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन को रोकती है।

sunscreendotkey.jpg

Dot & Key Vitamin C + E Face Sunscreen: डॉट एंड की एक स्किनकेयर ब्रांड है जो अपने विटामिन सी सनस्क्रीन सहित कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। डॉट एंड की का यह सनस्क्रीन विटामिन सी से तैयार किया गया है, जो अपने एंटीऑक्सीडेंट गुणों और 'नो वाइट कास्ट' , बढ़िया फिनिश, व लाइट वेट के लिए जाना जाता है। यह मेकअप के लिए बेसके रूप में बढ़िया है। इसमें मौजूद विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को पर्यावरणीय क्षति से बचाने में मदद करते हैं और काले धब्बे और हाइपरपिग्मेंटेशन की उपस्थिति को कम करने में सहायता कर सकते हैं। इसमें SPF 50 PA+++ है।

sunscreennykaa1.jpg

Biotique Bio Sun Shield Sandalwood Ultra Protective Face Lotion SPF 50+ Sunscreen: बायोटिक का सनस्क्रीन चंदन, एलोवेरा और बादाम के तेल के गुणों से भरपूर है। यह उच्च एसपीएफ़ सुरक्षा देती है और त्वचा को सूरज की तेज किरणों से बचती है। इसके अलावा इसका टेक्सचर बेहद लाइट है।

Fixderma Shadow SPF 50 + Cream: फिक्सडर्मा शैडो एसपीएफ 50 + क्रीम में प्रभावी फोटोप्रोटेक्टिव गुण हैं और यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह एक लाइट सनस्क्रीन क्रीम है जिसका एसपीएफ 50+ त्वचा को धूप से सुरक्षा रखता है। इस नॉन ग्रीसी सनस्क्रीन में कोई वाइट कास्ट नहीं है। यह सनस्क्रीन यूवीए और यूवीबी किरणों से रक्षा करने में असरदार है। यह ऑयल फ्री व वाटर रेसिस्टेंट (Oil-free एंड water-resistant) है और इसमें कोई खुशबू नहीं है। (Product Photos: Nykaa)

sunscreen2.jpg

Disclaimer: किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की वह आपकी त्वचा की जरूरतों के लिए उपयुक्त है या नहीं। इसके अलावा यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले किसी स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेना मददगार हो सकता है।