नई दिल्लीPublished: May 12, 2023 05:29:28 pm
Namita Kalla
Summer Beauty Must-Haves: गर्मी का मौसम और चिलचिलाती धूप हमारी त्वचा पर कई तरह के दुष्प्रभाव डालती है। ऐसे में स्किन केयर बेहद आवश्यक हो जाता है। कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं जो इस बढ़ते तापमान में हमारी त्वचा को सुरक्षित, सौम्य और सॉफ्ट रखने में मदद कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में जानिए इस आर्टिकल में।
Summer Beauty Must-Haves: गर्मी के मौसम में त्वचा की देखभाल महत्वपूर्ण है। बढ़ती धूप के साथ ही सूरज की तेज किरणें और यूवी रेज त्वचा को नुक्सान पहुंचा सकती है। इन हानिकारक रेज से सनबर्न, समय से पहले बुढ़ापा और स्किन कैंसर का खतरा बढ़ा सकती हैं। यूवी रेज के अलावा डिहाइड्रेशन और ज़्यादा ऑयल भी त्वचा को बेजान कर सकते हैं। धूप में ज़्यादा एक्सपोजर और बढ़ता तापमान हमारी त्वचा पर बुरा असर डाल सकते हैं। तेज गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण शरीर में एक्सेस तेल होने लगता है जिससे स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और मुंहासे निकल सकते हैं। डिहाइड्रेशन भी गर्मी के मौसम में एक आम समस्या है हो सकता है। यह हमारी त्वचा को ड्राई कर सकती है। गर्मियों में अपनी त्वचा की देखभाल करके हम इसे धूप के हानिकारक प्रभावों से बचा सकते हैं और एक स्वस्थ, चमकदार त्वचा बनाए रख सकते हैं।