scriptTravel Beauty Tips : Shahnaz Hussain's skin, hair care ideas for vacay | Beauty Tips : अपने सफ़र को बनाएं खूबसूरत, अपनाएं एक्सपर्ट के ये ब्यूटी केयर टिप्स | Patrika News

Beauty Tips : अपने सफ़र को बनाएं खूबसूरत, अपनाएं एक्सपर्ट के ये ब्यूटी केयर टिप्स

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2023 04:40:27 pm

Submitted by:

Namita Kalla

Skin and hair care during travel : अगर आप के ट्रेवल टिकट्स और स्टे बुकिंग्स हो गयी है और आप वेकेशन के लिए तैयार हैं तो अभी से अपने स्किन और हेयर केयर का इंतजाम भी कर लें क्यूंकि ट्रेवल के दौरान आपको इसकी जरूरत पद सकती है। ट्रेवल ब्यूटी केयर आइडियाज के लिए फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन के सुझाये यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

beautytravels.jpg
Travel Smart : Don't let the summer travel ruin your look...

Keep your beauty game on point : मार्च का महीने आने के साथ ही वेकेशन के प्लान बनाना शुरू हो जाते हैं। वेकेशन की प्लानिंग आसान नहीं होती ट्रेवल डेट्स से लेकर कब, कैसे, कहाँ और किसके साथ जाना है इत्यादि तय करना आसान नहीं होता। एक बार यह सारी प्लानिंग हो जाती है तब बारी आती है शॉपिंग की। इस बार जब आप अपनी ट्रेवल शॉपिंग लिस्ट तैयार करें तो कपड़े, फुटवियर के साथ-साथ अपनी स्किन और हेयर केयर प्रोडक्ट्स का भी ध्यान रखें। बीच वेकेशन हो या हिल स्टेशन की सैर, ट्रेवल के दौरान बेफिक्र और बेपरवाह घूमने पर बैक्टीरिया, चेमिकल्स और तेज टेम्परेचर जैसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में वेकेशन के दौरान भी अपना स्किन और हेयर केयर रूटीन बनाये रखें। ट्रेवल ब्यूटी केयर आइडियाज के लिए यहां दिए गए फेमस ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन के सुझाये यह टिप्स आपके काम आ सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.