5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Night Skincare Tip: स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं ये 5 नाइट स्किनकेयर हैबिट्स

Night Skincare Tip: अगर आप भी नाइट स्किनकेयर पर देती हैं काफी ध्यान, तो इन गलतियों से बचें ताकि आपकी स्किन और भी हेल्दी और ग्लोइंग नजर आए। जानिए वो 5 गलती जो नाइट स्किनकेयर में अवॉइड करनी चाहिए। (Night skincare mistakes)

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 04, 2025

Mistakes to Avoid for Healthy & Glowing Skin

Mistakes to Avoid for Healthy & Glowing Skin फोटो सोर्स – Freepik

Night Skincare Tip: क्या आप भी सोचते हैं कि महंगे मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स ही ग्लोइंग स्किन की गारंटी दे सकते हैं? या फिर सिर्फ मॉर्निंग स्किनकेयर ही जरूरी है? अगर हां, तो आप गलत हैं। दरअसल, दिनभर के डेली लाइफ रूटीन के बाद रात का समय स्किन की देखभाल के लिए सबसे अहम होता है।

अक्सर लोग यह नहीं जानते कि नाइट स्किनकेयर में कुछ सामान्य गलतियां उनकी त्वचा की सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी, फ्रेश और चमकदार बनी रहे, तो इन पांच नाइट स्किनकेयर आदतों पर खास ध्यान देना बहुत जरूरी है।

5 गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए (Night Skincare Tips Mistakes to Avoid)

मेकअप हटाना न भूलें

रातभर मेकअप चेहरे पर रहने से स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे ब्रेकआउट्स, डलनेस और समय से पहले उम्र के निशान दिख सकते हैं। किसी मेकअप रिमूवर या फिर नारियल तेल से मेकअप को धीरे-धीरे हटाएं ताकि त्वचा सांस ले सके और स्वस्थ बनी रहे।

सही फेसवॉश का चयन करें

हर स्किन टाइप को एक अलग देखभाल की जरूरत होती है। कठोर फेसवॉश स्किन की नेचुरल नमी को छीन सकते हैं। हल्के और माइल्ड फेसवॉश का उपयोग करें ताकि दिनभर की गंदगी, पसीना और तेल हट जाए और त्वचा तरोताजा महसूस करे।

टोनर को न करें नजरअंदाज

चेहरा धोने के बाद टोनर लगाने से स्किन का पीएच बैलेंस सुधरता है और पोर्स टाइट होते हैं। गुलाब जल जैसे नेचुरल टोनर न सिर्फ ताजगी देते हैं बल्कि हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त होते हैं।

पूरी नींद लें

स्किन की मरम्मत रात में ही होती है। अगर नींद पूरी न हो तो डार्क सर्कल्स, पफी आईज और थकी हुई त्वचा जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं। रोजाना 7 से 8 घंटे की गहरी नींद लेना सुंदर और हेल्दी स्किन के लिए बेहद जरूरी है।

तकिए के कवर की सफाई न भूलें

हर रात चेहरा तकिए के संपर्क में आता है। गंदे तकिए के कवर पर मौजूद बैक्टीरिया, ऑयल और डेड स्किन सेल्स पिंपल्स का कारण बन सकते हैं। बेहतर होगा कि आप सिल्क या साटन फैब्रिक का इस्तेमाल करें और सप्ताह में दो बार तकिए का कवर ज़रूर बदलें।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

इसे भी पढ़ें- Night Skincare Tip: सोने से पहले ये 3 चीजें चेहरे पर जरूर लगाएं, स्किन रह सकती है यंग और ग्लोइंग