11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ameesha Patel 49 की उम्र में भी इतनी हसीन आखिर कैसे? जानें एक्ट्रेस से चेहरे और चमकदार बालों के राज

Ameesha Patel : अमीषा पटेल ने एक सोशल मीडिया के पॉडकास्ट में अपनी खूबसूरती के राज खोले। इस उम्र में भी, वह आज की एक्ट्रेस को खूबसूरती में जोरदार टक्कर देती हैं। जानिए इस लेख में उनके लुक का राज।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Nov 17, 2024

Ameesha Patel shared her beauty secrets

Ameesha Patel shared her beauty secrets

Ameesha Patel: गदर 2 में आखिर बार नजर आईं अमीषा पटेल, जो एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं और 49 की उम्र में भी काफी खूबसूरत दिखती हैं। वो आज के यंग Gen Z को भी टक्कर देती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने त्वचा और बालों की देखभाल के बारे में बताया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने फेशियल और मुंहासों के बारे में भी खुलकर बात की और नाइट स्किनकेयर के बारे में कई अहम टिप्स दिए। तो आइए जानते हैं इस उम्र में भी खुद को इतना हसीन बनाए रखने का राज।

पॉडकास्ट पर शेयर किया हसीन चेहरे का राज

इंस्टाग्राम पर क्वीनी सिंह के साथ 'Blebanter' शो में अपने चेहरे के देखभाल के खास प्रोडक्ट्स को शेयर किया। उन्होंने बताया कि विटामिन सी, हायालूरोनिक एसिड और सीरम, जिनमें पोषण होता है, ये चेहरे को यंग बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रैवल, मेकअप, फ्लाइट और स्ट्रेस की वजह से उनका चेहरा कड़ी डिहाइड्रेटेड फील करता है, तो उन्हें कुछ ऐसा चाहिए होता है जो इन चीजों को बैलेंस करने में मदद करे और उनके स्किन को फ्रेश और जवां बनाए रखें।

अभिनेत्री ने फेस क्लीनअप और नाइटकेयर रूटीन के बारे में बताया

49 की उम्र में भी इतनी खूबसूरत दिखने का राज, अमीषा पटेल ने अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखने में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले से फेशियल और मुंहासों के लिए क्लीनअप शुरू कर दिया था और नाइटकेयर के लिए नाइट क्रीम, नाइट सीरम का इस्तेमाल भी किया। उन्होंने ये भी बताया कि जब वो काम नहीं कर रही होती हैं तो चेहरे पर कोई मेकअप नहीं लगातीं, और बाहर होती हैं तो बहुत ही मिनिमल मेकअप करती हैं। इस तरह से कम मेकअप से खुद को ज्यादा जवां दिखाने का राज उन्होंने शेयर किया।

इसे भी पढ़ें- Malaika Arora बॉडी को फिट रखने के साथ-साथ अपनी आंतरिक शांति के लिए करती हैं ये 3 योगासन

बालों के लिए क्या करती हैं अमीषा पटेल

अपने बालों के लिए एक्ट्रेस रोजाना बालों को मसाज करती हैं और डीप कंडीशनिंग का प्रयोग करती हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और कंडीशनिंग से बाल हेल्दी और शाइनी रहते हैं। उन्होंने बालों में तेल लगाने के एक खास ट्रिक के बारे में भी बताया। वह कहती हैं कि तेल को हल्का गर्म करें और आधे घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें। इससे उन्हें लगता है जैसे बालों को बच्चों जैसी केयर मिल रही हो। इसके बाद, बालों को शैम्पू से धोने से तेल बाहर निकल जाता है।

अंडे का इस्तेमाल बालों के लिए

अमीषा पटेल ने अंडे के उपयोग के बारे में भी बताया। अंडे में 'लेसिथिन' होता है, जो एक प्रकार का लिपिड होता है और इसमें इमल्सिफाइंग गुण पाए जाते हैं। यह तेल को बालों से हटाने में मदद करता है और बालों में चमक लाता है। इस कारण से लेसिथिन का उपयोग कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है। अंडा बालों के जड़ों को मजबूत करता है और एक स्मूद चमक देता है, जो सूखे और बेजान बालों में जमे हुए तेल को हटाता है।

इसे भी पढ़ें- Shilpa Shetty Fitness Tips : अगर दिखना है फिट और गॉर्जियस, तो अपनाएं शिल्पा शेट्टी के योगा टिप्स