scriptBeauty Tips: पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करेला का अधिक से अधिक करें इस्तेमाल | Beauty Tips: benefits of bitter gourd juice for skin | Patrika News

Beauty Tips: पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए करेला का अधिक से अधिक करें इस्तेमाल

Published: Jun 30, 2021 11:37:29 pm

Submitted by:

Deovrat Singh

Benefits of bitter gourd: करेले के कड़वेपन की वजह से भले ही ज्यादा लोग इसे नापसंद करते हों लेकिन इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो हमें निरोगी बनाए रखने में खासे मददगार साबित हो सकते हैं-

Benefits of bitter gourd:
Benefits of bitter gourd: करेले के कड़वेपन की वजह से भले ही ज्यादा लोग इसे नापसंद करते हों लेकिन इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन होते हैं जो हमें निरोगी बनाए रखने में खासे मददगार साबित हो सकते हैं-
लिवर: अगर आपको लिवर की समस्या है तो एक ग्लास करेले का जूस पीएं। करेला का जूस पीने से लिवर की समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए एक हफ्ते तक रोजाना 1 ग्लास करेला का जूस पीएं।

यह भी पढ़ें

बाल झड़ने या सफेद होने पर जरूर आजमाएं आंवले के ये घरेलू नुस्खे

पिंपल्स: इसमें अधिक मात्रा में विटामिन-ए, बी और सी होते हैं। यह कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आयरन, जिंक और मैगनीशियम से भरपूर होता है। इससे चेहरे के दाग- धब्बे, मुंहासे व त्वचा रोगों में लाभ होता है।
दिल संबंधी रोग: करेला दिल संबंधी रोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये बुरे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, जो हार्ट अटैक की जोखिम को बढ़ाते हैं। साथ ही ये ब्लड शुगर लेवल को भी कम करता है।

यह भी पढ़ें

जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

सॉफ्ट स्किन: रोजाना खाली पेट करेले के जूस में नींबू का रस मिलाकर छह महीने तक पिएं, त्वचा पर असर दिखेगा।

पाइल्स: पाइल्स होने पर एक चम्मच करेले के रस में शक्कर मिलाकर लगातार एक महीने तक पीने से राहत मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो