
Night skincare oil for glowing skin
Face Massage At Night: जिस तरह मॉर्निंग स्किन केयर जरूरी होता है, ठीक वैसे ही रात का भी नाइट स्किनकेयर त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। अक्सर लोग दिनभर की भागदौड़, मेकअप, पॉल्यूशन से स्किन काफी डैमेज हो जाती है और अगर त्वचा का सही तरीके से देखभाल नहीं किया गया है तो यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में घर पर सस्ते और आसान ब्यूटी हैक्स से आप भी अपनी स्किन को खूबसूरत और यंग रख सकते हैं। नारियल तेल में पाए जाने वाले फैटी एसिड्स स्किन को गहराई से पोषण देते हैं, उसे मुलायम और टाइट बनाए रखते हैं और समय से पहले झुर्रियों को भी दूर रखने में मदद करते हैं।तो आइए जानते हैं कि आप रात के समय नारियल तेल का उपयोग अपनी स्किन को सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए कैसे कर सकते हैं।
रात में चेहरे पर तेल से मसाज करने से स्किन को गहराई से पोषण मिलता है और स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है। यह डैमेज स्किन को रात भर रिपेयर करता है, जिससे झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा जवान दिखती है।
चेहरे के लिए नारियल तेल किसी प्राकृतिक स्किन केयर टॉनिक से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, हेल्दी फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन को अंदर से पोषण देते हैं। विटामिन से भरपूर यह तेल त्वचा को कई तरह की परेशानियों से बचाते हुए उसे मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखता है। खास बात यह है कि नारियल तेल को आप नाइट सीरम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
15 Aug 2025 01:20 pm
Published on:
15 Aug 2025 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
