
Home Remedies for Skin Cleansing फोटो सोर्स – Freepik
Face Wash Tips: हम में से कई लोग रोजाना चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि यह आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है? खासकर यदि आपकी स्किन सेंसिटिव, ड्राई या एक्ने-प्रोन है, तो साबुन का इस्तेमाल चेहरे के नेचुरल ऑयल्स को छीन सकता है, जिससे स्किन डल, खिंची हुई और रूखी महसूस होती है। कई बार साबुन में मौजूद केमिकल्स और फ्रेग्रेंस एलर्जी, जलन या पिंपल्स की वजह भी बन सकते हैं।
ऐसे में आपको जरूरत है ऐसे नेचुरल या माइल्ड रिप्लेसमेंट्स की, जो न केवल आपकी त्वचा को गहराई से साफ करें बल्कि उसे हाइड्रेटेड, नरम और फ्रेश भी रखें।यहां हम बता रहे हैं 4 ऐसे बेहतरीन फेस वॉश रिप्लेसमेंट्स जो आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से क्लीन और हेल्दी बनाएंगे।
कच्चा दूध त्वचा की सफाई के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें लैक्टिक एसिड होता है जो डेड स्किन को हटाने में मदद करता है और त्वचा को सॉफ्ट व ग्लोइंग बनाता है।
कैसे इस्तेमाल करें
-कॉटन बॉल को कच्चे दूध में डुबोकर चेहरे पर लगाएं।
-5-10 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
फायदे
-नेचुरल क्लींजर
-मॉइश्चराइजर का काम करता है
-ड्राई स्किन के लिए बेहतरीन
शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो एक्ने और इंफेक्शन को दूर करने में सहायक हैं। यह स्किन को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज भी करता है।
कैसे इस्तेमाल करें
-चेहरे पर शुद्ध शहद लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें।
-10 मिनट बाद पानी से धो लें।
फायदे
-बैक्टीरिया से सुरक्षा
-स्किन को हेल्दी ग्लो देता है
-एक्ने प्रोन स्किन के लिए फायदेमंद
बेसन स्किन क्लीनिंग के लिए एक प्राचीन उपाय है। यह गंदगी और एक्सेस ऑयल को निकालता है, जिससे स्किन फ्रेश और साफ लगती है।
कैसे इस्तेमाल करें
-2 चम्मच बेसन में थोड़ा गुलाब जल या दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।
-चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें।
फायदे
-एक्सफोलिएशन के लिए बेहतरीन
-ऑयली स्किन वालों के लिए लाभकारी
-टैन हटाने में मददगार
एलोवेरा में एंटीसेप्टिक और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो संवेदनशील त्वचा के लिए परफेक्ट हैं। यह न केवल स्किन को साफ करता है बल्कि उसे ठंडक और आराम भी देता है।
कैसे इस्तेमाल करें
-ताजा एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं।
-5-10 मिनट के बाद धो लें या रातभर के लिए छोड़ दें।
फायदे
-स्किन को सॉफ्ट और कूलिंग इफेक्ट देता है
-रेडनेस और जलन में राहत
-सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Published on:
20 Jul 2025 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
