
Skin Care Tips For Glowing Skin
Skin Care Tips: वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) आने में अब कुछ ही दिन बच गए हैं। यह साल का वो समय होता है, जब हम सब पूरे फरवरी माह को खास बनाना चाहते हैं। सभी प्यार करने वालों के लिए यह दिन बेहद खास होता है। वैलेंटाइन डे के लिए स्किन पर भी खास ध्यान देना बेहद आवश्यक होता है। लेकिन, अपनी स्किन के लिए आपको घंटों ब्यूटी पार्लर में गुजारने और पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप वैलेंटाइन डे पर खास दिखने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो (Skin Care Tips) करके अच्छे परिणाम पा सकते हैं। आइए जानते हैं, किस तरह की स्किन केयर रूटीन को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर के आप इस दिन के लिए तैयार हो सकती हैं।
सबसे पहले आपको अपनी त्वचा को अच्छे से साफ करना बेहद जरूरी है। इसके लिए एक जेंटल क्लींजर (Face Cleaning) का इस्तेमाल करें। दिन में दो बार चेहरे को धोएं ताकि गंदगी, तेल और डेड स्किन हट सके। अगर आप नेचुरल तरीका चाहती हैं तो कच्चे दूध में रुई भिगोकर चेहरे को साफ कर सकती हैं। यह आपके चेहरे को नमी देने के साथ-साथ गहराई तक सफाई करेगा।
ग्लो स्किन के लिए सप्ताह में दो बार स्क्रब करना बहुत जरूरी है। इससे चेहरे की डेड स्किन हटती है और आपकी त्वचा में निखार आता है। घर पर चीनी और शहद मिलाकर एक नेचुरल स्क्रब बना सकती हैं। इसे हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
फेस पैक आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देने का काम करता है। दही और हल्दी का फेस पैक एक बेहतरीन विकल्प है। इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को चमकदार और नरम बनाएगा और आपको खास दिन के लिए परफेक्ट ग्लो देगा।
चेहरे की सफाई के बाद टोनर लगाना कभी न भूलें। यह आपकी त्वचा के पोर्स को बंद करता है और त्वचा को टाइट बनाता है। गुलाब जल एक प्राकृतिक टोनर है। जिसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसे कॉटन पैड की मदद से भी चेहरे पर लगा सकती हैं।
हेल्दी स्किन के लिए नमी प्रदान करना बेहद जरूरी होते है। इसके लिए आप एक अच्छे मॉइस्चराइजर (Moisturizer) का चुनाव करें जो आपकी स्किन टाइप के लिए सही हो। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर चुनें और ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड। आप चाहे तो नारियल तेल भी लगा सकती हैं।
अगर आप दिन में बाहर निकलती हैं, तो सनस्क्रीन (Sunscreen) का इस्तेमाल करना नहीं भूले। यह आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। बाहर जाने से 15-20 मिनट पहले सनस्क्रीन को लगाएं।
त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर खूब पानी पिएं। यह आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर त्वचा को प्राकृतिक निखार देता है। नारियल पानी, फ्रूट जूस और ग्रीन टी भी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Published on:
19 Jan 2025 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
