
Homemade Face Mask In Winter
Homemade Face Mask In Winter: ठंड के मौसम में चेहरे को उचित देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में चेहरे पर सूखापन और बेजानपन बढ़ने लगता है। ठंडी हवाएं और कम नमी त्वचा से प्राकृतिक नमी को छीन लेती हैं। जिससे त्वचा थकी हुई और मुरझाई सी दिखने लगती है। ऐसे में होममेड फेस मास्क त्वचा को हाइड्रेट और उसे निखारने में भी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इन 3 बेहतरीन होममेड फेस मास्क (Homemade Face Mask In Winter) के बारे में जो आपकी त्वचा को सर्दियों में ग्लो और हेल्दी बनाए रखेंगे।
स्ट्रॉबेरी में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स की भरपूर मात्रा होती है। जो त्वचा को अंदर से पोषण देते हैं और उसकी चमक को बढ़ाते हैं। एलोवेरा जेल में प्राकृतिक नमी होती है। जो त्वचा को हाइड्रेट करने और उसे मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।
1. इसके लिए आप 2-3 स्ट्रॉबेरी को अच्छे से मैश कर लें।
2. उसके बाद उसमें 1 चम्मच ताजे एलोवेरा जेल का मिश्रण डालकर अच्छे से मिला लें।
3. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
4. यह मास्क न केवल त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है, बल्कि उसे निखार और ताजगी भी प्रदान करता है।
सेब में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C की मात्रा भरपूर होती है। जो त्वचा को डिटॉक्सिफाई करने और उसकी रंगत को सुधारने में मदद करते हैं। शहद में नैचुरल हाइड्रेटिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। जो त्वचा को नर्म, मुलायम और ग्लोइंग बनाए रखते हैं।
1. इस फेस मास्क के लिए आप सबसे पहले एक ताजे सेब को कद्दूकस कर लें।
2. उसमें 1 चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिला लें।
3. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
4. यह मास्क चेहरे को गहराई से हाइड्रेट करता है और सर्दियों में होने वाली त्वचा की समस्याओं को दूर करता है।
ओटमील में नेचुरल स्क्रबिंग गुण होते हैं। जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। वहीं दही में लैक्टिक एसिड होता है। जो त्वचा को नमी और सॉफ्टनेस प्रदान करता है। यह मास्क सर्दियों में त्वचा को गहरी नमी देता है और उसे खूबसूरत बनाए रखता है।
1. इसके लिए आप 2 चम्मच ओटमील को थोड़ा पानी डालकर पेस्ट बना लें।
2. उसमें 1 चम्मच ताजे दही का मिश्रण डालें और अच्छे से मिला लें।
3. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
4. यह मास्क त्वचा को पोषण देने के साथ उसे शाइन भी देता है।
डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Updated on:
09 Jan 2025 06:18 pm
Published on:
08 Jan 2025 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allब्यूटी टिप्स
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
