10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty Tips: बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे आप जवां, ऐसे करें धनिया पत्ती का इस्तेमाल

Beauty Tips: धनिया पत्ती सेहत के लेकर त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। सुंदरता को निखारने में धनिया का पत्ता बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। साथ ही ये त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। धनिया का पत्ता लगाने से पिगमेंटेशन और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या दूर हो जाती है।

2 min read
Google source verification
Beauty Tips: बढ़ती उम्र में भी दिखेंगे आप जवां, ऐसे करें धनिया पत्ती का इस्तेमाल

Get rid from wrinkles and pigmentation with help of coriander leaves

Beauty Tips: धनिया के पत्ते का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। लेकिन ये त्वचा के लिए भी बहुत ही लाभदायक साबित होता है। धनिया के पत्ते का इस्तेमाल करने पर आपको स्किन से जुड़ी है, हर समस्या से छुटकारा मिल सकती है। धनिया के पत्ती चेहरे पर लगाने से त्वचा पर ग्लो आता है। साथ ही ये ड्राई स्किन, मुंहासे, ब्लैकहेड्स, झुर्रिये और पिगमेंटेशन जैसी स्किन समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। इसका इस्तेमाल करने से आप बढ़ती उम्र में जवां दिखेंगे। तो आइए जानते हैं त्वचा पर धनिया के पत्ती का इस्तेमाल करने के फायदे के बारे में

त्वचा के लिए धनिया पत्ती के लिए

1. धनिया पत्ती, दही और चावल
धनिया के पत्ते का पेस्ट बना लें, फिर इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही ही मिलाएं। इसके बाद इन्हें अच्छे से मिला ले। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 20 मिनट के बाद से पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से मांसपेशियों और कोशिकाओं को राहत मिलता है और त्वचा पर ग्लो आती है।
यह भी पढ़े: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीज, खिल उठेंगी त्वचा

2. धनिया पत्ती और एलोवेरा
धनिया पत्ती और एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए धनिया पत्ती और एलोवेरा अच्छे से मिक्स कर ले और फिर त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से बढ़ती उम्र में होने वाली चेहरे की झुर्रियां कम हो सकती है।

3. धनिया पत्ती और नींबू
धनिया पत्ती और नींबू का रस का लगाना त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना है। क्योंकि ये मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है और चेहरे पर निखार आता है। साथ ही मुहांसों और झाइयों से भी बचाने में मदद करता है। इसके लिए आप धनिया पत्ती और नींबू के रस का मिश्रण बना लें और इसे अपने त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर मिलेगा।
यह भी पढ़े: चेहरे पर तरबूज का रस लगाने के फायदे जानकर हो आप हो जाएंगे हैरान, त्वचा के लिए होता है वरदान

4. धनिया पत्ती और गुलाब जल
धनिया पत्ती और गुलाब जल होंठों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। ये होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप धनिया पत्ती और गुलाब जल को मिक्स करके पीस लें। अब इसे अपने होठों पर हल्की हाथों से 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। सूख जाने के बाद होंठों को पानी से धो लें।

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।