7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moisturizer For Summer: गर्मियों में मॉइश्चराइजर चुनते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल, वरना बाद में पड़ सकता है पछताना

Moisturizer For Summer: अगर आप भी वैसे लोगों में से हैं, जो मार्केट जाकर कोई भी मॉइश्चराइजर उठा लेते है तो सावधान हो जाएं। ऐसा करना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। गर्मियों में मॉइश्चराइजर चुनते समय यहां बताएं गए कुछ बातों का खास ख्याल रखें।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 20, 2025

Moisturizer For Summer

Moisturizer For Summer

Moisturizer For Summer: गर्मियों का मौसम आते ही स्किन की जरूरतें बदल जाती हैं। जहां सर्दियों में त्वचा को गहरे पोषण (डिप मॉइश्चराइजेशन) की जरूरत होती है, वहीं गर्मियों में हल्का और नॉन-स्टिकी मॉइश्चराइजर जरूरी होता है। गलत मॉइश्चराइजर चुनने से स्किन पर चिपचिपापन, पसीना और पिंपल्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अगर आप गर्मी के मौसमके लिए सही मॉइश्चराइजर खरीदना चाहते हैं तो इन 5 बातों को ध्यान में जरूर रखें।

1. लाइटवेट और ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर चुनें

    गर्मियों में आपकी त्वचा को हाइड्रेशन की जरूरत होती है, लेकिन भारी या ऑयली मॉइश्चराइजर पसीने के साथ मिलकर चिपचिपापन बढ़ा सकता है। इसलिए ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जो हल्का (लाइटवेट) हो और ऑयल-फ्री फॉर्मूला वाला हो। जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर या वॉटर-बेस्ड मॉइश्चराइजर गर्मी के लिए बेहतरीन ऑप्शंस होते हैं।

    यह भी पढ़ें:गुलाब की पंखुड़ियों का ऐसे करें इस्तेमाल, घर पर बनाएं होममेड विंटर मॉइस्चराइजर

    2. नॉन-कॉमेडोजेनिक फॉर्मूला हो

      अगर आपकी त्वचा ऑयली या एक्ने-प्रोन है तो नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इसका मतलब है कि यह त्वचा के पोर्स को बंद नहीं करेगा और पिंपल्स या ब्लैकहेड्स की समस्या नहीं होगी।

      3. एसपीएफ (SPF) जरूर हो

        गर्मियों में तेज धूप आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। अगर मॉइश्चराइजर में एसपीएफ 30 या उससे ज्यादा है तो यह आपको धूप से बचाने में मदद करेगा। यह स्किन को सनबर्न, टैनिंग और एजिंग साइन से भी बचाता है। अगर आपका मॉइश्चराइजर एसपीएफ नहीं देता तो अलग से सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

        यह भी पढ़ें: सर्दी में स्किन को हेल्दी और मॉइस्चराइज्ड रखने के लिए घर पर बनाएं बादाम का DIY मॉइस्चराइजर

        4. एलोवेरा और हायल्यूरोनिक एसिड वाले मॉइश्चराइजर लें

          गर्मी में त्वचा को ठंडक और हाइड्रेशन की जरूरत होती है। एलोवेरा और हायल्यूरोनिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट्स त्वचा को लंबे समय तक नमी देने का काम करते हैं। ये त्वचा को सॉफ्ट और फ्रेश रखते हैं, साथ ही जलन और रैशेज से बचाने में मदद करते हैं।

          5. कैमिकल-फ्री और स्किन टाइप के हिसाब से चुनें

            हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर चुनना जरूरी है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो कैमिकल-फ्री और फ्रेगरेंस-फ्री मॉइश्चराइजर चुनें। इससे त्वचा पर जलन या एलर्जी जैसी दिक्कत नहीं होगी।

            डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।